पटना: मंगलवार को बिहार महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी थी लेकिन आखिरी वक्त में यह घोषणा टल गई है. अब इंतजार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) का है, उनके आने के बाद यह संभावना भी है कि कांग्रेस को एक या दो सीटें मिल जाए. उसके बाद महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है. हालांकि राजद नेता इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने खास बातचीत में बताया कि लालू यादव के आने के बाद नामों पर मुहर लगेगी. इधर, कांग्रेस नेताओं को भी इस बात की पूरी जानकारी नहीं है. कांग्रेस नेता सभी 24 सीटों पर अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- JDU को कांग्रेस का ऑफर, भाजपा को छोड़ महागठबंधन में आएं
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Leader Jagdanand Singh) ने ईटीवी भारत को बताया कि तमाम 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. हालांकि, वे बार-बार पूछने पर भी इस सवाल को टालते रहे कि कांग्रेस उनके साथ शामिल होगी या नहीं? ईटीवी भारत पर कांग्रेस और राजद के अलग-अलग चुनाव लड़ने की खबर दिखाए जाने के बाद राजद और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अब लालू यादव का इंतजार है. लालू यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पटना आ रहे हैं. इसी दौरान ये भी संभावना है कि पूर्णिया, कटिहार या किसी अन्य सीट पर कांग्रेस को महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवारी का मौका मिले.
'अभी महागठबंधन कहां चुनाव लड़ रहा है. अभी तो उम्मीदवारों की भी घोषणा नहीं हुई. हम लोग कोई अलग नहीं हैं. हम महागठबंधन थे. महागठबंधन हैं और महागठबंधन रहेंगे. जनता सरकार के खिलाफ लड़ रही है. इनके करप्शन के खिलाफ लड़ रही है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के सामने अधिवेशन में किसी दिन उम्मीदवारों की घोषणा होगी'- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी
हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अब भी संशय बना हुआ है. यही वजह है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल को भी इस बात का अंदेशा है कि अगर कांग्रेस से उनका गठबंधन टूट जाता है तो भविष्य में राजद के लिए संभावनाओं के द्वार बंद हो सकते हैं. यही वजह है कि लालू यादव के कहने पर फिलहाल उम्मीदवारों के नाम की घोषणा राज्य में टाल दी है. अब इस बात पर मंथन हो रहा है कि क्या कांग्रेस के साथ एक या दो सीट पर समझौता हो सकता है? इस बारे में आखिरी फैसला लालू यादव को लेना है.