पटना:बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) के बाद तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोग भी तेजस्वी यादव की शादी को लेकर कई तरह के बयान दे रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने इस शादी को समाज को कलंकित करने वाला शादी बताया है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी की दूसरे धर्म की लड़की से शादी करने पर मामा साधु यादव ने कह दी ये बड़ी बात
इसको लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने साधु यादव पर ताना मारा (Shakti Singh Yadav taunted Sadhu Yadav)है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को समझ में नहीं आती है, वे ही इस शादी को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अल्पसंख्यक समाज की लड़की से शादी कर समाजवाद की एक मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि हमारे वंशज भगवान श्रीकृष्ण ने भी रुक्मणी से शादी की थी. किस हालात में शादी की थी, कैसे शादी की थी, किस तरह प्रेम के वश में होकर उन्होंने शादी की थी, यह उन लोगों को याद नहीं है जो तेजस्वी यादव की शादी को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.
उन्होंने साधु यादव के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने तेजस्वी की शादी को लेकर कई तरह की बातें कही हैं. शक्ति सिंह यादव ने साधु यादव के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें इमली घोटाने का मौका नहीं मिला, उनको घुटन हो रहा है. तेजस्वी यादव ने समाज में एक संदेश दिया है कि सभी वर्ग के लोग एक है. सभी को आदर सम्मान देना चाहिए. इसको लेकर जो लोग भी बयान दे रहे हैं, वो गलत हैं. वो समाज के सभी वर्ग का कद्र करना नहीं जानते हैं.