पटना:राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन (RJD Spokesperson Chittaranjan Gagan) ने जातीय जनगणना कराने के लिए बिहार कैबिनेट की स्वीकृति को बिहार की जनता की जीत बताते हुए कहा कि त्रुटिहीन जनगणना सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. जनगणना विरोधी तत्वों को ऐसा कोई भी मौका मिलने की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, जिससे वे जनगणना कार्य को किसी भी रूप में प्रभावित कर सकें. अथवा जनगणना रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में अवरोधक होगा.
ये भी पढ़ें-फरवरी 2023 तक पूरी होगी जाति आधारित जनगणना, 500 करोड़ खर्च का अनुमान: मुख्य सचिव
'जातीय जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिल्ली तक पदयात्रा करने की घोषणा और राजद के दबाव में भाजपा द्वारा भले ही समर्थन कर दिया गया है पर उसके नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों में काफी भिन्नता देखी जा रही है. जिससे उनके नियत पर शंका होना लाजिमी है. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि भाजपा जातीय जनगणना का विरोधी नहीं है तो केन्द्र की भाजपा सरकार क्यों नहीं राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना करवा रही है. मोदी जी राज्यसभा में क्यों नहीं इस सवाल को उठा रहे हैं. कर्नाटक में भाजपा की सरकार है फिर अभी तक वहां हुए जातीय जनगणना की रिपोर्ट को क्यों नहीं जारी की गयी है.'- चित्तरंजन गगन, राजद प्रवक्ता