पटना:रांची हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज (Lalu Prasad Yadav Discharged From Delhi AIIMS) हो चुके हैं. लालू यादव अपनी बड़ी बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर इन दिनों आराम कर रहे हैं. इसी बीच राजद सुप्रीमो के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया में कई भ्रामक खबरें चल रही है. उनके स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को राजद न खंडन किया है. राजद प्रवक्ता की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान (RJD Spokesperson Statement On Lalu Yadav Health Status ) जारी किया गया है.
पढ़ें-लालू यादव AIIMS से डिस्चार्ज, बेटी मीसा के घर पहुंचे.. इस दिन लौटेंगे पटना
राजद ने की निंदाः राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के संबंध में सोशल मीडिया में स्वास्थ्य को लेकर गलत और भ्रामक अफवाह उड़ायी जा रही है, राजद इसकी कड़ी निंदा करती है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि ये अनर्गल अफवाह फैलाया जा रहा है. जबकि वे राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती के दिल्ली आवास पर आराम कर रहे हैं. कई बीमारियों से ग्रसित हैं, लेकिन पहले से वे काफी बेहतर स्थिति में हैं. जांच के बाद एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें वहां से जाने का इजाजत दिया है. जल्द वे पटना भी आयेंगे.
लालू से मिलकर तेजस्वी पटना पहुंचेः राजद प्रवक्ता ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कल (शनिवार) ही उनसे मिलकर पटना लौटे हैं. उन्होंने आगे कहा कि करोड़ों लोगों की दुआ और शुभकामनाएं लालू प्रसाद के साथ हैं. वे शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ होकर हमलोगों के बीच उपस्थित होंगे. सुनियोजित साजिश के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक और निराधार अफवाह फैलायी जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण और घोर आपत्तिनजक है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे.