पटना:बिहार में अफसरशाही(Bureaucracy In Bihar) को लेकर सरकार के भीतर ही घमासान शुरू हो गया है. पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) और हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के दौरान इसको लेकर अपनी नाराजगी क्या जताई, विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने दावा किया कि सहनी के अलावे भी कई मंत्री हैं, जो अफसरशाही से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: NDA विधानमंडल दल की बैठक: अफसरशाही पर भड़के विधायक, मुकेश सहनी बोले- ऐसा ही रहा तो दे देंगे इस्तीफा
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये दर्द केवल सरकार के मंत्री मुकेश साहनी का ही नहीं है, बल्कि कई ऐसे मंत्री हैं जिनकी बात विभाग के अधिकारियों की तो छोड़िए चपरासी तक नहीं सुनते हैं. ऐसे में भला विधायकों को कौन पूछता है. उन्होंने कहा कि जो बात अभी उठी है, उसका जिक्र तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पहले से ही करते रहे हैं.
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में अफसरशाही बढ़ गई है. बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खुली छूट दे रखी है. यही वजह है कि अब एनडीए के नेता भी इस अफसरशाही से तंग आ चुके हैं. बजट सत्र के पहले दिन ही ये बाते सामने आ गयी है.