पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव के परिणाम (Bihar Legislative Council election results) राष्ट्रीय जनता दल के लिए मिला जुला रहा है. इस चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद एक तरफ जहां विधान परिषद में आरजेडी को नेता प्रतिपक्ष की सीट मिल सकती है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव में जनप्रतिनिधियों ने वर्तमान शासन और बीजेपी के खिलाफ अपना मत दिया है. हमारी पार्टी ने इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. कई जगहों पर हमें धांधली कर के हराया गया है. पार्टी स्तर पर भी हम अपनी जांच करेंगे. हमारी सीटें बढ़ी हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election Result: NDA को झटका देकर RJD ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
''स्थानीय प्राधिकार में हमारी एक ही सीट थी और अगर हम 6-7 सीटों को जीत रहे हैं तो यह हमारे लिए बेहतर है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली बीजेपी की 9 सीटों पर हार हुई है. जनता का मूड बीजेपी को हराने के लिए था. कुछ कारणों से हम कई जगहों पर जीत हासिल नहीं कर सके. एनडीए से अकेले राजद लड़ रहा था. हमें बहुत ज्यादा वोट मिले हैं.''-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
'नतीजों पर RJD करेगी मंथन':आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी(RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari)ने कहा कि यह सत्य है कि हम कई जगहों से हार गए हैं, लेकिन इतना साफ है कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ अपना मत दिया है. बहुत जगहों पर हम जीतते जीतते हार गए हैं, इस पर मंथन होगा. आज भी यह दिख रहा है कि तेजस्वी यादव का जलवा कायम है.