बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD ने BJP से पूछा- 'तेजस्वी A टू Z की बात करते हैं तो आपकी पार्टी छटपटाती क्यों है?' - etv bharat

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari attacks BJP) है. उन्होंने कहा कि 'तेजस्वी यादव एटूजेड की बात करते हैं तो बीजेपी को छटपटाहत क्यों हो रही है. बिहार में 17 साल से सवर्णों के लिए क्या कुछ हुआ है, सामान्य वर्ग के लोग जानते हैं. अब सामान्य वर्ग के लोग भी तेजस्वी यादव से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ रहे हैं.'

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

By

Published : May 4, 2022, 4:16 PM IST

पटना:ब्राह्मण भूमिहार एकता मंच के सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav in convention of Brahmin Bhumihar Ekta Manch) ने भाग लिया था. वहां उन्होंने साफ-साफ कहा था कि ए टू जेड की राजनीति हमें करनी है और इसको लेकर बीजेपी लगातार तेजस्वी यादव पर बयानबाजी कर रही है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि अब बीजेपी के लोग को छटपटाहट क्यों होने लगी है, यह पता नहीं चल रहा है. 17 साल से उनका राज है और 17 साल में सामान्य वर्ग के लोग कहां से कहां धकेल दिए गए यह बात उन्हें अब समझ में आ गई है.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोड़ूंगा

''तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कह दिया है कि समाज के सभी वर्ग, धर्म और जाति के लोगों को लेकर हमें आगे बढ़ना है. निश्चित तौर पर बीजेपी बिहार में छटपटाहट महसूस करने लगी है, लेकिन वह कुछ भी महसूस करें, लेकिन सच्चाई यही है कि सामान्य वर्ग के लोग भी चाहते हैं कि वह ऐसे लोगों का साथ दें जो कि समाज के सभी वर्ग को लेकर आगे बढ़ना चाहता है.''-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

आरजेडी का बीजेपी पर हमला:मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बोचहां उपचुनाव में ही सब कुछ साफ हो गया था. अब धीरे-धीरे बात आगे बढ़ने लगी है. निश्चित तौर पर हमारी पार्टी सभी वर्गों के लोगों को प्रतिनिधित्व दे रही है और लोग भी अब हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. जिस तरह का समारोह हुआ उसके बाद जो बातें सामने आई है उससे स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी किसी न किसी तरह अपने वोट बैंक को लेकर सामान्य वर्ग के लोगों को बरगला कर रखना चाहती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब सामान्य वर्ग के लोग भी तेजस्वी यादव से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ रहे हैं. वह भी चाहते हैं कि बिहार में एक ऐसा आदमी सत्ता में आए जो सभी को समान नजर से देखता हो. विरोधी कुछ भी कर लें अब उनकी कुछ चलने वाली नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details