बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'पहले लालू ने आडवाणी का रथ रोका, अब तेजस्वी ने BJP को रोका' - आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन

आरजेडी और जेडीयू के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद बीजेपी नेताओं की छटपटाहट बढ़ गई है. इसी पर आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बीजेपी पर तंज कसा है कि Lalu Prasad Yadav ने आडवाणी का रथ रोका ताे Deputy CM Tejashwi yadav ने बीजेपी को रोका है. पढ़ें पूरी खबर.

लालू तेजस्वी
लालू तेजस्वी

By

Published : Aug 11, 2022, 11:04 AM IST

पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद सभी दलों की बयानबाजी बढ़ गई है. इसी बीच आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन (RJD spokesperson Chittaranjan Gagan) ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने आडवाणी के रथ को रोककर विभाजनकारी शक्तियों को रोकने का काम किया था. अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi yadav) ने बीजेपी के रथ को रोककर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने बिहार की जनता का जताया आभार, समर्थकों से कहा जश्न मनाने की बजाय काम पर लग जाएं

बीजेपी पर कसातंजः बीजेपी पर तंज कसते हुए चितरंजन गगन ने कहा कि समाजवादी विरासत के वाहक नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की पहल‌ से बिहार में बीजेपी के मिशन को ब्रेक लग गया है. इससे बीजेपी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगाड़ गया है. इसकी छटपटाहट में उनके नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार को राज्य के चौदह करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है और यह‌ सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी. बिहार की इस‌ पहल से देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखने वाले लोगों को एक नयी ऊर्जा मिलेगी. बिहार से बीजेपी के पतन का सिलसिला जो शुरू हुआ है, इसका प्रभाव राष्ट्रीय स्तर पर पड़ेगा.

तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया:बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "धन्यवाद बिहार, ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हर बिहारवासी की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. सभी समर्थकों से आग्रह है जश्न मनाने की बजाय काम पर लग जाएं. गरीब-गुरबा को गले लगाए व ईमानदारी से उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. आइये हम सब मिलकर बिहार को और अधिक बेहतर बनाएं."

'बीजेपी के नेता फैला रहे थे तनाव':उन्होंनेयह भी कहा कि बीजेपी के लोग जिस प्रकार से सामाजिक तनाव फैला रहे हैं. जिस तरीके से सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा था. यह लोग क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने जा रहे थे. आज बिहार ने वो कर दिखाया जो देश को करना है. उन्होंने यह भी कहा कि रोजगारी को लेकर सदन से लेकर सड़क तक हमने बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. सीएम नीतीश कुमार ने जो निर्णय लिया उससे हमें जनता की समस्याओं को दूर करने का मौका मिला है.

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव का बड़ा बयान- एक महीने में देंगे बंपर रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details