पटना:आरजेडी ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है.आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगनने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'सभी दल समाप्त हो जायेंगे और केवल भाजपा ही रह जाएगी.' आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को भारतीय संविधान में आस्था (RJD said BJP does not have faith on constitution) नहीं है और वह इसे बदलने के अभियान में लगी हुई है. उन्होंने बीजेपी नेताओं के ऐसे ऊल-जलूल बयानों की निंदा की.
ये भी पढ़ें: केंद्र की नीतियों के खिलाफ,धीरे-धीरे ही सही, साथ दिख रहे हैं राजद और कांग्रेस
आरजेडी प्रवक्ता ने जताई आपत्तिः चितरंजन गगन ने जेपी नड्डा के बयान पर भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दिए गए बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी को भारतीय संविधान में आस्था नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी दल समाप्त हो जायेंगे और केवल भाजपा ही रह जाएगी. बीजेपी इसी अभियान में लगी हुई है.