बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD के सिल्वर जुबली में बोले तेजस्वी- लालू नाम नहीं, विचारधारा हैं - राजद कार्यालय पटना

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. लंबे अंतरात के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए और उनमें जोश भरते हुए कहा कि राजद का भविष्य उज्जवल है.

rjd
rjd

By

Published : Jul 5, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:20 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 25 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह का सोमवार को पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद( Lalu Yadav ) ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक शुरूआत की. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ( Rabri Devi ) और मीसा भारती भी उनके साथ उपस्थित रहे. लंबे अरसे बाद पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- हम आना चाह रहे थे लेकिन तेजस्वी बाजी मार लिए- तेज प्रताप

दिल्ली से र्काकर्ताओं और नेताओं से वर्जुअली रूबरू होते हुए लालू प्रसाद ने राजद के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, "मुझे अफसोस है कि इस मौके पर आपलोगों के बीच मैं नहीं हूं."

'अयोध्या के बाद मथुरा के नारे का क्या मतलब'
राजद प्रमुख ने स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि आज सामाजिक तानेबाने को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज नारा लगाया जा रहा है कि अयोध्या के बाद मथुरा, आखिर इसका क्या मतलब है. उन्होंने सवालिया लहजे में आखिर देश में क्या चाहते हैं. उन्होंने राजद के कार्यकर्ताओं से सामाजिक तानाबाना को मजबूत करने के लिए काम करने की अपील की.

देखें वीडियो

लालू ने मंडल आंदोलन का भी जिक्र किया
लालू ने कहा कि आज संसद में बहस तक नहीं होने दी जाती है. लालू प्रसाद ने अपने संघर्ष के दिनों की याद करते हुए मंडल आंदोलन का भी जिक्र किया. उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अरमानों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- बहादुर शाह जफर बन गए हैं नीतीश कुमार, खेल रहे BJP की गोद में: शिवानंद

'नीतीश मंत्री नहीं बने तो वे व्याकुल हो गए थे'
उन्होंने कहा कि राजद का भविष्य उज्जवल है. उन्होंने कहा कि हमने पांच-पांच प्रधानमंत्री को देखा, उनको बनाने में सहयोग किया. उन्होंने नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) का जिक्र करते हुए कहा कि वे जब मंत्री नहीं बने तो वे व्याकुल हो गए. इसके बाद कहकर उन्हें कृषि मंत्री बनवाया.

कार्यक्रम का शुभारंभ करते लालू यादव एवं उनका बयान.

'आज राष्ट्रीय जनता दल जनता की ताकत'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा, "आज राष्ट्रीय जनता दल जनता की ताकत है, जिसे हम आने वाले दिनों में और मजबूत बनाएंगे." लालू ने महंगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा, "नोटबंदी के बाद से ही देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पेट्रोलियम पदाथरें के दामों में वृद्घि हो रही है. महंगाई, बेरोजगारी से देश पीछे जा रहा है. कोरोना तो है ही. अब कोरोना की तीसरी लहर आने की बात हो रही है."

'भ्रष्टाचार चरम पर..बेरोजगारी बढ़ी'
बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा, "भ्रष्टाचार चरम पर है. कोई ऐसा दिन नहीं है जब चार से पांच लोगों की हत्याएं नहीं होती हैं. बिहार हमारा पीछे जा रहा है. बेरोजगारी बढ़ी है. प्रवासी मजदूर बाहर कमाने के लिए जा रहे हैं. जब वे लौट रहे थे, तब राजद के लोगों ने उन्हें घरों तक पहुंचाया. "

राजद दफ्तर में रामविलास को किया गया याद.

लालू ने की तेजस्वी की तारीफ
उन्होंने तेजस्वी ( Tejashwi Yadav ) की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे आशा नहीं थी कि पिछले साल हुए चुनाव में वे इतना दौरा कर लेंगे, लेकिन उनको सभी सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने विरोधियों के चरवाहा स्कूल खोले जाने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि गरीबों के बच्चों के लिए चरवाहा विद्यालय तक खोले गए, लेकिन आज लोग मजाक बनाते हैं कि लालू ने चरवाहा विद्यालय खोला. लोगों ने पहले का समय नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि यह एक संदेश था कि पिछड़े, गरीब भी पढ़ सकते हैं, स्कूल जा सकते हैं.

'जल्द बिहार आएंगे...धैर्य रखें'
अपनी तबीयत के बारे में उन्होंने कहा कि हम बीमार हैं. तेजस्वी और हमारी पत्नी राबड़ी नहीं होतीं तो हम रांची में ही मर जाते. वो ट्रेन से हमें उठाकर लाए. एम्स में हमारा इलाज चल रहा है. खाने-पीने में परहेज करना है. पानी भी कम पीना है. हम बिहार आएंगे. आप धैर्य रखें. धैर्यू टूटने मत दीजिए.

तेजस्वी का विरोधियों पर 'हल्ला बोल'
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 25वें स्थापना दिवस पर लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जमकर विरोधियों पर हमला बोला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्‍वी यादव ने भ्रष्‍टाचार और तमाम मोर्चे पर विफलताओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला तो यह भी कहा कि चुनाव में वास्‍तव में जेडीयू चौथे नंबर की पार्टी होती, लेकिन चुनाव आयोग की वजह से वह तीसरे नंबर की पार्टी बनी.

देखें वीडियो

बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर भी उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी के गठबंधन पर भी सवाल उठाए. तेजस्वी ने कहा, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के पास एक मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं था. अब दोनों जेडीयू और बीजेपी के बीच झगड़ा हो रहा है. वहीं, बीजेपी को लेकर उन्‍होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी के पास मुख्‍यमंत्री पद के लिए चेहरा तक नहीं था.

महंगाई पर तेजस्वी का निशाना
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर उन्‍होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कहा गया था कि अच्‍छे दिन आएंगे. आज महंगाई चरम पर है. यही अच्‍छे दिन हैं? कहा जाता था कि देश नहीं बिकने देंगे और आज देश को बेचने का काम किया जा रहा है. आज सेल, गेल, बीएसएनएल बिक रहा है. इन लोगों ने केवल नफरत बांटने का काम किया है. लालू यादव रेलवे का विकास कर मैनेजमेंट गुरु के नाम से जाने गए. लालू यादव ने नुकसान में चल रहे रेलवे को फायदे में पहुंचाया.

दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर

'बिहार में बिना घूस के काम नहीं होता'
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, हमारे विरोधी जंगलराज-जंगलराज चिल्लाते हैं, ये विपक्ष का प्रोपेगैंडा है. झूठे विकास का चोला पहनकर ये लोग जंगलराज-जंगलराज चिल्लाते हैं. बिहार में युवा परेशान है. कोई विकास नहीं हुआ, बिना घूस के काम नहीं होता.

कुछ लोग सच्चाई सुनना नहीं चाहते
वहीं तेज प्रताप ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरा करना चाहिए. पार्टी में कुछ लोग हैं, जो दल को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते. हम सच्चाई बोलते हैं लेकिन कुछ लोग सच्चाई सुनना नहीं चाहते. दरअसल, तेज प्रताप कार्यक्रम को जब संबोधित कर रहे थे तभी माइक में कुछ तकनीकी समस्या आ गई. इस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा जब वो कुछ सच बोलना चाहते हैं, तो ऐसी समस्याएं ही आती हैं. क्योंकि लोग सच्चाई सुनना नहीं चाहते हैं

आरजेडी दफ्तर

पिताजी की तरह मनोरंजन करता हूं
आगे तेज प्रताप ने कहा कि मैं जब भी मंच पर आता हूं तो पिताजी की तरह मनोरंजन करने का काम करता हूं. लालू के बड़े लाल ने कहा कि संगठन में बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो संगठन को आगे जाने देना नहीं चाहते हैं. मंच से उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं, लेकिन हम इशारे में बहुत बात बोल गए हैं, समझने वाले समझ गए होंगे. जब पिताजी बोलते थे, तब भी विरोधी लोग ऐसा ही करते थे. बहुत सारे लोग तरह-तरह की खराब बातें करते हैं. लेकिन मेरे पीछे कोई क्या बोल रहा है मैं उसपर ध्यान नहीं देता. मैं अपने दिल की बात करता हूं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details