नयी दिल्ली: राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि किसानों के जीवंत आंदोलन के कारण केंद्र सरकार को अपने फैसले को पलटना पड़ा. तीनों कृषि कानूनों (Three Agriculture Law) को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया. यह किसान आंदोलन (Peasant Movement) की जीत है. किसान आंदोलन के सामने केंद्र सरकार को झुकना पड़ा.
ये भी पढ़ें: जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पता चल गया की संसद में अहंकार में कोई भी कानून पास तो करवा लीजियेगा लेकिन जनता उसको स्वीकार जब तक नहीं करेगी तब तक आप की जीत नहीं होगी. कृषि कानूनों को जनता, किसान ने स्वीकार नहीं किया. केंद्र सरकार की कार्यशैली में लोकतांत्रिक मूल्य एवं जनसरोकार रहना चाहिए.
कृषि कानून वापसी पर प्रतिक्रिया देते सांसद मनोज झा बता दें PM मोदी (PM Narendra Modi) में आज बड़ा ऐलान किया है. तीनों कृषि कानूनों का केंद्र सरकार ने वापस ले लिया. कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर पिछले एक साल से देश भर में किसान संगठन आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे थे. केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से बातचीत कर समाधान निकालने की कई बार कोशिश की लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया था.
शुरू से ही किसान इस बात की मांग कर रहे थे कि आंदोलन तभी खत्म होगा जब सरकार तीनों कानूनों को वापस लेगी. कृषि कानूनों को किसान लगातार काला कानून बता रहे थे. किसान दावा कर रहे थे कृषि कानून से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: ETV भारत के सवाल पर बोले CM नीतीश- खुद ही कराना होगा जातीय जनगणना, तो हम करेंगे विचार