पटना:बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले पर आरजेडी ने तंज कसा है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि ये कोई हैरानी की बात नहीं है. पूरी उम्मीद थी कि कुछ इसी तरह का फैसला आएगा.
बाबरी विध्वंस मामले में बोले शिवानंद तिवारी- फैसले से निराशा हुई पर प्रत्याशित था ये फैसला - शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी ने कहा कि आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत तमाम लोग रथयात्रा पर निकले थे. मस्जिद विध्वंस हुआ तभी बीते 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर का भूमि-पूजन किया गया.
बेहद प्रत्याशित फैसला-शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी ने कहा कि आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत तमाम लोग रथयात्रा पर निकले थे. मंदिर निर्माण से जुड़े मामले में उन्होंने कोर्ट में जो बयान दिया है ये काफी आश्चर्यजनक है. मस्जिद विध्वंस हुआ तभी बीते 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर का भूमि-पूजन किया गया. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से निराशा तो हुई है. पर ये बेहद प्रत्याशित फैसला था.
न्याय प्रक्रिया पर सवाल
तिवारी ने देश की न्याय प्रक्रिया और यूपी सरकार पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर सीबीआई और दूसरी सभी अदालतों का इस वक्त जो रुख है, वो पूरी तरह से स्पष्ट है. वहीं मामले में आगे अपील के सवाल पर उन्होंने तंज कसा. शिवानंद तिवारी ने कहा कि अमूमन पुलिस अपील करती है, इस मामले में कौन अपील करेगा.