बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'47 हजार का महंगा अरमानी सूट क्यों नहीं पहन सकते तेजस्वी?' - Patna

तेजस्वी यादव के अरमानी सूट को लेकर जेडीयू के सवालों पर आरजेडी ने पलटवार किया है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सूट और शर्ट की कीमत को लेकर सवाल उठाना बेहद शर्मनाक है. सच तो ये है कि सत्ता पक्ष के लोग नेता प्रतिपक्ष की लोकप्रियता से घबरा गए हैं.

Tejashwi
Tejashwi

By

Published : Jun 8, 2020, 7:04 PM IST

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के महंगे पोशाक को लेकर सियासत तेज हो गई है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने सूट की कीमत को लेकर तेजस्वी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री अपने को गरीबों का नेता बताते हैं, लेकिन खुद महंगी शर्ट पहनते हैं. हालांकि अब आरजेडी ने इसको लेकर सफाई दी है.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से सत्ता पक्ष के लोग घबरा गए हैं. हताश हो कर बेमतलब की बातें कर रहे हैं.

फोटो- सोशल मीडिया

कपड़े की कीमत पर सियासत ठीक नहीं

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिनके घर खुद शीशे के बने हों, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. जिनके नेता खुद करोड़ों का सूट पहनते हैं और दिन में 4 बार पोशाक बदलते हैं, वे आखिर किस मुंह से हमारे नेता पर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव एक क्रिकेटर रहे हैं. उनके कई रिश्तेदार विदेशों में रहते हैं. ऐसे में एक सूट की कीमत को लेकर बखेरा खड़ा करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू और एनडीए के लोग बेहद की घटिया और ओछी राजनीति कर रहे हैं.

मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी

निखिल मंडल ने किया था ट्वीट

दरअसल जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने हाल में ही एक ट्वीट किया था कि जिसमें तेजस्वी की तस्वीरों के साथ लिखा था, 46 एसी में रहने वाले, बिसलेरी से हाथ धोने वाले, चार्टर्ड प्लेन में बर्थ-डे मनाने वाले, अरमानी के कपड़े पहनने वाले तेजस्वी यादव गरीब अधिकार दिवस मनाकर गरीबों के हितैषी बनने का ढोंग रच रहे हैं. जब भी मौका मिला तो इन्होंने अपनी गरीबी मिटाई और मॉल-माल, करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए.'

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से बात करते संवाददाता अमित वर्मा

अरमानी सूट की कीमत?

जॉर्जियो अरमानी कपड़ों का नामचीन ब्रांड है, जिसकी कीमत काफी अधिक होती है. कई बड़े सेलेब्रिटी इस ब्रांड के कपड़े पहनते हैं. तेजस्वी यादव के जिस सूट को लेकर बातें हो रही है, उसकी कीमत 47 हजार से अधिक और शर्ट करीब 9 हजार बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details