पटना:बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल (Hari Bhushan Thakur Bachol) ने हरियाणा की तरह ही बिहार में भी सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने का विरोध (Namaz In Public Places) करते हुए इसे बंद करने की मांग की है. उनके इस बयान पर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने कड़ा ऐतराज जताया (RJD Reaction to Hari Bhushan Thakur) है. प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि हरियाणा में किसानों की एकजुटता देखकर बीजेपी परेशान हो गई. इसीलिए वहां कई संगठनों की मदद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, लेकिन बीजेपी की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की डिमांड- 'खुले में नमाज पर रोक लगाए नीतीश सरकार'
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में भी बीजेपी एक साजिश के तहत सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिहार के लोग काफी समझदार हैं और यहां की एकता की मिसाल पूरे देश में दी जाती है. जब कभी भीड़ बढ़ जाती है तब लोग जरूर मस्जिद से निकलकर सड़क तक आ जाते हैं, लेकिन उसके लिए प्रशासन से अनुमति और स्थानीय लोगों से सहमति जरूर लेते हैं.
"आमतौर पर बिहार में नमाज मस्जिदों में ही पढ़ी जाती है, लेकिन कभी किसी खास मौके पर ज्यादा भीड़ होती है तो लोग सबकी सहमति से सड़क पर नमाज पढ़ते हैं"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, बिहार आरजेडी