पटना:अग्निपथ योजनाके विरोध में अब राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) भी सड़क पर उतर गई है. युवा राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता आज पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ नारेबाजी की और सेना में भर्ती के लिए शुरू किए जा रहे अग्निपथ योजना का जमकर विरोध किया और उसे वापस करने की मांग की. इस दौरान युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद विधान पार्षद कारी सोहेब भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के बाद युवा राजद ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का पुतला भी जलाया.
ये भी पढ़ें-Agnipath Scheme Protest Live: बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, पुलिस जवान को उपद्रवियों ने मारी गोली
अग्निपथ योजना के विरोध में RJD:अग्निपथ योजना के विरोध मेंबोलते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद कारी सोहेब ने कहा कि वर्तमान की सरकार तानाशाह सरकार हो गई है. और जिस तरह से सेना में भर्ती के लिए अग्नीपथ योजना लाई गई है, वो बिल्कुल गलत है. सरकार को इस योजना को वापस लेना होगा. जब तक सरकार इस योजना को वापस नहीं लेगी, राष्ट्रीय जनता दल ऐसे ही सड़क पर उतरकर आंदोलन करती रहेगी.
'राजद का यह प्रदर्शन हिंसक नहीं है और राजद कभी भी किसी आंदोलन को लेकर हिंसा नहीं करती है. हमने छात्रों से भी अपील की है कि जो छात्र इसके विरोध में हिंसक आंदोलन कर रहे हैं, वह ऐसा नहीं करें. शांतिपूर्ण ढंग से पूरे देश में आंदोलन करें, राष्ट्रीय जनता दल उनका साथ देगा और जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है, तब तक राष्ट्रीय जनता दल ऐसे ही आंदोलन करता रहेगा.' -कारी सोहेब, राजद विधान पार्षद सह युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष