पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करीब साढ़े तीन महीने के बाद पटना पहुंचे हैं. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती (Lalu Yadav daughter Misa Bharti) भी हैं. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के अंतिम मामले डोरंडा कोषागार में भी जमानत मिलने के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं. एम्स के डॉक्टरों से पटना आने की इजाजत मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-लालू परिवार के साथ-साथ जमीन के बदले नौकरी हासिल करने वालों पर भी CBI ने कसा शिकंजा
राज्यसभा चुनाव के बीच पटना पहुंचे लालू: दरअसल, बिहार में पांच सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव(Rajya Sabha Elections) के बीच लालू यादव दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. विधायकों की संख्या जो समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक बीजेपी से 2, राजद से 2 और जदयू 1 उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जा सकता है. राजद की तरफ से मीसा भारती का नाम राज्यसभा के लिए लगभग तय माना जा रहा है, एक सीट पर पेंच फंसा है. इन नामों में बाबा सिद्दीकी और रुस्तम खान शामिल हैं. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि तेजस्वी किसी ऐसे व्यक्ति को राज्यसभा भेजना चाहते हैं, जो बिहार के रहने वाले हों और पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहे हों.
राज्यसभा में आरजेडी के 5 सांसद:बता दें कि अभी राज्यसभा में आरजेडी के कोटे से 5 सांसद हैं. जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं. मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा.