बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'जल पुरुष' के बाद अब RJD ने भी गंगा के पानी को नालंदा, गया और राजगीर पहुंचाने का किया विरोध - राजद प्रवक्ता भाई विरेंद्र

राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने भी इस योजना का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बिहार के लोगों को आर्सेनिक और फ्लोराइड मुक्त पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है.

नेता

By

Published : Nov 15, 2019, 4:31 PM IST

पटना: बिहार सरकार गंगा के पानी को लिफ्ट कर नालंदा, गया और राजगीर पहुंचाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है. 'जल पुरुष' राजेंद्र सिंह के बाद राजद ने भी इस योजना का विरोध किया है.

'आम लोगों को कोई फायदा नहीं'
गंगा की अविरलता की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब गंगा के पानी को नालंदा, गया और राजगीर पहुंचाने की तैयारी में लगे हैं. जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने सीएम की इस योजना का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि इससे सिर्फ ठेकेदारों को ही फायदा होगा. आम लोगों को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.

राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने किया विरोध

राजद ने किया विरोध
राजेंद्र सिंह के बाद अब राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने भी इस योजना का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बिहार के लोगों को आर्सेनिक और फ्लोराइड मुक्त पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है. वहीं, गंगा के पानी को दूसरी जगह तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है. इससे सिर्फ ठेकेदारों का फायदा होगा और आरसीपी की ओर से आम लोगों से टैक्स वसूली की जाएगी.

यह भी पढ़ें-'गंगा की अविरलता की बात करने वाले देश के पहले CM थे नीतीश, 3 साल से भूल गए सबकुछ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details