पटना: बिहार सरकार गंगा के पानी को लिफ्ट कर नालंदा, गया और राजगीर पहुंचाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है. 'जल पुरुष' राजेंद्र सिंह के बाद राजद ने भी इस योजना का विरोध किया है.
'आम लोगों को कोई फायदा नहीं'
गंगा की अविरलता की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब गंगा के पानी को नालंदा, गया और राजगीर पहुंचाने की तैयारी में लगे हैं. जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने सीएम की इस योजना का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि इससे सिर्फ ठेकेदारों को ही फायदा होगा. आम लोगों को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.