बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गिरिराज सिंह के 'बांस से मारो..' पर RJD, 'बिहार में सरकार चल रही है या महाजंगलराज' - नीतीश सरकार

गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर आरजेडी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने कहा है कि बिहार में सरकार चल रही है या महाजंगलराज चल रहा है.

Giriraj Singh statement
Giriraj Singh statement

By

Published : Mar 7, 2021, 7:34 AM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. गिरिराज से एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई अधिकारी बात नहीं सुने तो दोनों हाथ से बांस उठाइये और उसकी पिटाई कर दीजिए.

यह भी पढ़ें: विवादों में घिरे मंत्री मुकेश सहनी ने मांगी माफी, कहा- रखूंगा ख्याल, आगे से ना हो ऐसी गलती

गिरिराज सिंह के इस विवादित बयान पर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने कहा है कि बिहार में सरकार चल रही है या महाजंगलराज चल रहा है.

आरजेडी ने ट्वीट कर बोला हमला
आरजेडी ने ट्वीट कर कहा- 'एक तरफ नीतीश कुमार जी युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे. नौकरी नहीं लेने देंगे. दूसरी तरफ गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बांस उठाकर मारो! यह सरकार चल रही है या महाजंगलराज चल रहा है.'

ये भी पढ़ें-व्यवसायिक खेती को बढ़ावा दें कृषि वैज्ञानिक: गिरिराज सिंह

गिरिराज ने क्या कहा था
दरअसल, गिरिराज सिंह बेगूसराय में एक कार्यक्रम में शामिल हेने पहुंचे थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने केन्द्रीय में मंत्री से सीओ के बात नहीं सुनने की शिकायत की. इस पर गिरिराज ने कहा कि मुझसे छोटी-छोटी बातों को कहने की जरूरत नहीं है. अगर कोई अधिकारी बात नहीं सुने तो दोनों हाथ से बांस उठाइये और उसकी पिटाई कर दीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details