पटना : कहते हैं राजनीति में हर एक इशारे का 'मतलब' होता है. जरूरी नहीं कि बातों से उसे समझाया जाए. बल्कि 'मतलब' की बात 'मतलब' वाले तक पहुंच जाए तो बात बन जाए. अब देखिए न, आरजेडी के प्रदेश कार्यालय का एक गेट क्या खुल गया (RJD Office Door Open In Patna), लोग इसके 'मतलब' निकालने लगे. कई लोग इसे नीतीश-तेजस्वी की बढ़ी नजदीकियों से जोड़ने लगे तो कई अगड़े-पिछड़े से.
ये भी पढ़ें - बिहार NDA में सब ठीक है! ललन सिंह बोले- कोई दिक्कत नहीं, जातीय जनगणना पर कही ये बात
राजद ऑफिस में दूसरा गेट खुला :दरअसल, पिछले कई महीनों से आरजेडी कार्यालय का एक ही गेट खुलता था, वो भी पूरी नहीं. जब तेजस्वी-लालू-राबड़ी पहुंचते थे तो इसे पूर्ण रूप से खोला जाता था. दूसरा गेट बंद ही था. अचनाक आज यह गेट खोल दिया गया है. ऐसे दौर में जब बिहार की राजनीति करवट ले रही है, लोग इस गेट के खुलने के 'मायने मतलब' लगा रहे हैं. हालांकि आरजेडी नेता इससे इनकार कर रहे हैं.
''यह एक सामान्य बात है. इस गेट को तब बंद किया गया था जब कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा था. अब जबकि कोरोना का प्रसार कम हो गया है तो इसे खोल दिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर इस गेट को बंद गिया गया था. अब उन्हीं की अनुमति पर इसे खोल दिया गया है. इसे अन्यथा में लेने की आवश्यकता नहीं है. हमलोग अनुशासन को मानने वाले लोग हैं. उसी के अनुरूप यह कार्य किया गया है.''- एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी