पटना:बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के प्रमुख घटक दल भाजपा और जदयू के बीच राजनीतिक घमासान छिड़ा है. भाजपा नेताओं के निशाने पर अब सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आ गए हैं. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर जदयू की तरफ पासा फेंका है और कहा है कि जनता की भलाई के लिए राजद के साथ (RJD offer to CM Nitish Kumar) आइए. हम मिलकर चलेंगे. आखिर और कितना बेइज्जत होना बाकी है? कुछ वक्त पहले राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा की वजह से कोई परेशानी होती है और सरकार मुसीबत में पड़ती है तो हम नीतीश कुमार की मदद के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'
हालांकि तब जदयू ने इसे सिरे से नकार दिया था. अब भाजपा और जदयू के बीच छिड़ी जंग को लेकर बिहार की सियासत में हलचल मची है. बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को लेकर ना सिर्फ भाजपा बल्कि तमाम दल एकजुट हो गए हैं. वे सभी नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. इन सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का न्योता दिया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD state spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि आखिर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कितना बेइज्जत होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नीतीश कुमार को सीएम हाउस से बाहर करने का संकेत दे रहे हैं. बिहार की जनता की भलाई के लिए अब उन्हें राजद के साथ आने का फैसला करना चाहिए.