बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यसभा की सीट को लेकर कांग्रेस से कोई टकराव नहीं, शीर्ष नेताओं में हो चुकी है बात- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ राज्यसभा की सीट को लेकर कहीं कोई टकराव की स्थिति नहीं है. लालू यादव और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में इस संबंध में बात हो चुकी है.

RJD
RJD

By

Published : Mar 12, 2020, 4:18 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल की ओर से गुरुवार को अमरेंद्रधारी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पार्टी सभी जातियों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के साथ आरजेडी शीर्ष नेतृत्व की बात हो चुकी है, इसलिए कहीं कोई परेशानी वाली बात नहीं है.

तेजस्वी यादव ने किया जीत का दावा
नॉमिनेशन के बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया कि दोनों नेताओं का निर्विरोध निर्वाचन होगा. उन्होंने कहा कि आरजेडी सिर्फ एमवाई समीकरण वाली नहीं, बल्कि ए टू जेड समीकरण वाली पार्टी है. हम सभी तबकों को साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं. इस दौरान मौजूद एडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज किया.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'सीट को लेकर कहीं कोई टकराव की स्थिति नहीं'
साथ ही कांग्रेस की ओर से राज्यसभा की एक सीट की मांग के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस के साथ राज्यसभा की सीट को लेकर कहीं कोई टकराव की स्थिति नहीं है. लालू यादव और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में इस संबंध में बात हो चुकी है. कांग्रेस समेत महागठबंधन में टूट की आशंकाओं को निराधार बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये दावा करने वालों को परेड करानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details