पटना : सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Shahabuddin wife Hina Shahab) को राज्यसभा भेजने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है. अब तो बिहार एनडीए के घटक दल ने भी इसकी मांग रख दी है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद आरजेडी ने उनके परिवार के लिए कुछ नहीं किया. ऐसे में हिना शहाब को राज्यसभा का उम्मीदवार (Hina Shahab Rajya Sabha) बनाकर उन्हें सांसद बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें - राज्यसभा की रेस: एक मंच पर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और सरकार ! ट्रेलर लॉन्च, पिक्चर अभी बाकी
''राष्ट्रीय जनता दल को राज्यसभा में इस बार हिना शहाब को भेजना चाहिए, जिससे उस क्षेत्र की जनता जहां वो लोकप्रिय हैं वो काफी खुश होंगे. शहाबुद्दीन जब तक जिंदा रहे लगातार राजद के झंडा को उन्होंने ढोया. आज तक राजद ने इंतकाल के बाद उनके परिवार के लिए कुछ नही किया. राजद लगातार अपने आपको मुस्लिम समुदाय का हितैषी बताता है. अब समय आ गया है कि मीसा भारती के बदले वो हिना शहाब को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए. जिससे मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधित्व राज्यसभा में बिहार का होगा और समाज काफी खुश होगा.''- दानिश रिजवान, प्रधान महासचिव, हम
हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की तैयारी :हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की राजद के विधायक भी मांग कर रहे हैं. रघुनाथपुर के विधायक हरि शंकर यादव ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव से बात कर चुका हूं, एक बार फिर मिलकर मैं मांग करूंगा. वहीं, सदर राजद विधायक ने कहा कि तेजस्वी जी को इसपर विचार करना चाहिए. इसी बीच हिना शहाब एनडीए नेताओं के साथ मंच साझा करती दिखीं.