पटना: आरजेडी के नवनिर्वाचित एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या सुलझाना पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों की समस्याएं दूर करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए. मैं खुद ही कई सालों से किसानों की भलाई के लिए काम करता रहा हूं. अब एक मंच मिल गया है तो और भी प्रमुखता से किसानों की भलाई के लिए काम करूंगा.
किसानों की समस्या को उठाएंगे आरजेडी MLC सुनील सिंह, कहा- कृषि के क्षेत्र में करेंगे काम - रामबली सिंह चंद्रवंशी
सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिस्कोमान के अध्यक्ष के तौर पर वे पहले से किसानों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं. राज्य में 80 फीसदी से ज्यादा लोगों की आमदनी कृषि पर आधारित है. इसलिए उनकी समस्याओं पर ध्यान देना सबकी प्रमुखता होनी चाहिए.
'किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना प्राथमिकता'
सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिस्कोमान के अध्यक्ष के तौर पर वे पहले से किसानों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों के जरिए किसानों की मदद हो या फिर सस्ते दाम पर उर्वरक दिलाना हो, किसानों की हर तरह की मदद के लिए वो तत्पर हैं. बिहार में 80 फीसदी से ज्यादा लोगों की आमदनी कृषि पर आधारित है. इसलिए बिहार में किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना सबकी प्रमुखता होनी चाहिए.
निर्विरोध निर्वाचित हुए आरजेडी के तीन उम्मीदवार
बता दें कि आरजेडी के तीन उम्मीदवार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें सुनील कुमार सिंह, रामबली सिंह चंद्रवंशी और फारुख शेख शामिल हैं. इन तीनों को सोमवार को जीत का सर्टिफिकेट मिला है.