पटना:आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पोस्टरबाजी को लेकरराज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं, शिक्षा का स्तर दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है, स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है, जनता सरकार से सवाल पूछ रही है.
'पोस्टर लगाकर अपनी नाकामयाबी छिपा रही सरकार'
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सरकार में बैठे लोग पोस्टर लगाकर अपनी नाकामयाबी छिपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला. जनता सब समझ गयी है. अब जनता फिर से नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता नहीं सौंप सकती. क्योंकि ये सिर्फ प्रचार प्रसार कर और लोगों को भ्रम में डाल कर चुनाव जीतना चाहते है.
मानव शृंखला पर भी चुटकी
आरजेडी नेता ने जल जीवन हरियाली योजना के मद्देनजर 19 जनवरी को बनाई जा रही मानव शृंखला पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को कतार में खड़ा करवा कर पता नहीं नीतीश कुमार क्या संदेश देना चाहते है. ऐसा करना गलत है, उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर भी मानव श्रृंखला बनाई गई उसका क्या हश्र हुआ. इनकी सारी योजना इसी तरह दिखावा है और इससे बिहार का कुछ भला नहीं होनेवाला है.
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बीजेपी की मंशा पर सवाल
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर बीजेपी के जागरूकता अभियान पर भी रघुवंश प्रसाद ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि उनके पास बहुमत था तो अधिनियम पास करवा लिया, हम अल्पमत में हैं और अपने तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि हमें उनकी मंशा ठीक नही लग रही है. बीजेपी के लोग देश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं. ऐसा किसी कीमत पर हम नहीं होने देंगे.