बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिल्ली में होने जा रहा है RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, क्या तेजस्वी की होगी ताजपोशी? - etv bihar news

दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (RJD National President Elecation In Delhi) होगा. पार्टी के दो दिवसीय अधिवेशन में 11 अक्टूबर को राष्टीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा. दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में दो दिवसीय पार्टी का अधिवेशन होगा. जिसमें लालू यादव शामिल होने के लिए पटना से दिल्ली जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

By

Published : Sep 8, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 5:24 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दलके राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनवा होना है. जिसमें शामिल होने के लिए आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव दिल्ली जाएंगे. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) कल यानी 9 सितंबर को दिल्ली जा सकते हैं.दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दलका 2 दिवसीय अधिवेशन होगा. जिसमें आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 11 अक्टूबर को चुनाव हो जाएगा. गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी बिहार में पार्टी को और अधिक मजबूत और विस्तार करने में लगी है. तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं, वहीं बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री पद संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'लालू हटेंगे तो तेजस्वी ही बनेंगे RJD के अध्यक्ष, तेज प्रताप पर नहीं है भरोसा'- जीवेश मिश्रा

दिल्ली में होगा RJD राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव :दिल्ली मेंराष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनवा होगा. लेकिन आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसपर अभी संस्पेस बना हुआ है. क्या आरजेडी का कमान तेजस्वी यादव के हाथों में सौंप दी जाएगी या फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद लालू यादव ही संभालेंगे. वैसे तेजस्वी यादव पार्टी के तमाम छोटे-बड़े फैसले ले रहे हैं. और राष्ट्रीय जनता दल उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा है. वो बिहार सरकार में नंबर दो के पोजीशन में हैं. उनके बड़े भाई सहित पार्ट के कई विधायकों को मंत्री पद मिला है. ये सब तेजस्वी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है. उनके ही कुशल नेतृत्व में जेडीयू अपने पुराने सहयोगी बीजेपी को छोड़ आरजेडी का दामन थामा, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी. ये सच्चाई सबको पता है.

स्थापना के बाद पहली बार दिल्ली में बैठक : बता दें कि 1997 में राजद की स्थापना दिल्ली में ही हुई थी. स्थापना के बाद यह पहला मौका होगा जब दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल एग्जीक्यूटिव की बैठक होगी. उसके बाद 11 अक्टूबर को नेशनल काउंसिल की बैठक होगी. इसके बाद ओपनसेशन का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में देश के सभी राज्यों से राजद की प्रदेश इकाई के एग्जीक्यूटिव हिस्सा लेंगे.

क्या तेजस्वी की होगी ताजपोशी? :दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दलका 2 दिवसीय अधिवेशन में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वर्तमान समय में आरेजडी में तेजस्वी यादव के सामने कोई बड़ा नेता या यूं कहे कि उनके सामने पार्टी का कोई विधायक सामने आकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद का दावेदारी करेगा. लेकिन चुनाव होना है, और राष्ट्रीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव होगा भी. लेकिन नतीजा आने के बाद ही पता चल पाएगा कि लालू यादव फिर से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाते हैं या फिर आरजेडी का कमान बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों में सौंप दी जाएगी.

11 अक्टूबर को होगा नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव: गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Election Of RJD New National President) होगा. बिहार सहित सभी राज्यों में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों का मनोनयन कर दिया गया है. बता दें कि पिछले साल पार्टी के कई कार्यक्रमों में सार्वजनिक रूप से लालू यादव तेजस्वी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने यह भी कहा था कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बखूबी पार्टी की बागडोर संभाल रहे हैं और उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि पार्टी के अंदर और बाहर इस बात की खूब चर्चा भी हो रही है.

Last Updated : Sep 8, 2022, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details