पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) की अध्यक्षता में पटना में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए कई राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि लालू यादव की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी, जिसमें राज्य और देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि पार्टी के भविष्य की रणनीति पर भी बात होगी और सदस्यता अभियान के साथ सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम जारी होगा.
ये भी पढ़ें- लालू की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े चारा घोटाला केस क्यों है अहम
लालू यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी के अगले सत्र के लिए सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम और सघन सदस्यता अभियान का शेड्यूल जारी करने के साथ राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी का भी चयन होगा. बैठक में राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी, जिसके बाद आर्थिक और राजनीतिक समेत कई प्रस्ताव पारित होंगे.
ये भी पढ़ें- लालू के पटना आते ही दुल्हन की तरह सजाया गया RJD कार्यालय, कार्यकर्ताओं ने कहा- 'टाइगर अभी जिंदा है'