नई दिल्ली/पटना:लालू प्रसाद यादव(Lalu Yadav) के करीबी नेता और राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह (Amrendra dhari Singh)ने मनी लाउंड्रिंग (Money laundering) के एक मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से 10 दिनों की ED हिरासत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से वापस ले ली है.
ये भी पढ़ें-नताशा नरवाल, देवांगन कलीता और आसिफ इकबाल तान्हा को रिहा करने का आदेश
2013 की शिकायत, 2021 में मामला दर्ज
अमरेन्द्र धारी सिंह की ओर से वकील त्रिशा मित्तल ने याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि शिकायत अप्रैल 2013 की है और सीबीआई ने मामला 2021 में दर्ज किया. अमरेन्द्र धारी सिंह को पिछले 2 जून को दिल्ली से मनी लाउंड्रिंग के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. उन्हें उर्वरक घोटाले के एक केस में गिरफ्तार किया गया था.
मनी लाउंड्रिंग के मामले में गिरफ्तार
ईडी ने CBI की ओर से दर्ज FIR पर मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था. CBI ने IFFCO के तत्कालीन प्रबंध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईपीएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक और विदेशी आपूर्तिकर्ताओं, निजी कंपनियों के प्रमोटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था और 12 ठिकानों पर तलाशी ली थी.