पटना :बिहार में एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर भले ही एनडीए में पेंच फंसा हो, पर आरजेडी के तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया (RJD candidates files nomination) है. वो बात अलग है कि इस नामांकन के दौरान सिर्फ और सिर्फ आरजेडी के नेता ही मौजूद रहे. ना वाम दल से कोई शामिल था, ना कांग्रेस की तरफ से. इधर नॉमिनेशन करने के बाद कारी सुहैब, अशोक पांडे और मुन्नी देवी ने प्रतिक्रियाएं दी. मुन्नी देवी ने तो धोबिया पछाड़ तक का जिक्र कर दिया.
ये भी पढ़ें - Bihar MLC Election 2022: RJD के तीनों MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन
''पीएम मोदी की हर बात झूठी होती है. वह कहते हैं कि गरीब का बेटा हैं तो गरीबों के प्रति उनको यह सोचना होगा कि गरीब का दर्द क्या होता है? जैसे मैंने कपड़े को धो-धोकर गंदगी साफ की है. वैसे ही पटक पटक कर बीजेपी को भी साफ कर देंगे, सत्ता से हटा देंगे. पार्टी का हरा रंग मुझे बेहद पसंद है. यह हरियाली का रंग है.''- मुन्नी देवी, आरजेडी से एमएलसी उम्मीदवार
''मेरी पहली प्राथमिकता युवाओं की बेरोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से सदन में उठाना होगा. मैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ सड़क पर युवाओं के मुद्दे को उठाता रहा हूं. अब सदन में इसे उठाऊंगा. हमारी पार्टी हिन्दू-मुसलमान की पार्टी नहीं है. यह पार्टी ए टू जेड की पार्टी है. एक युवा हूं और हमेशा संघर्ष किया है. तमाम धर्म संप्रदाय और अंतिम पायदान के लोगों के लिए संघर्ष करता रहूंगा, जिस तरीके से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष करते रहे हैं.''- कारी सुहैब, आरजेडी से एमएलसी उम्मीदवार