बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुन्नी देवी ने भरी हुंकार- 'कपड़े की तरह पटक-पटक कर BJP वालों को साफ कर देंगे' - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council elections) के लिए आरजेडी प्रत्याशियों ने विधानसभा में नमांकन दाखिल किया. बाहर निकलने पर प्रत्याशियों ने जीत की हूंकार भरा. इस दौरान मुन्नी देवी ने तो यहां तक कर डाला कि पटक पटक कर बीजेपी को भी साफ कर देंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

RJD Candidate
RJD Candidate

By

Published : Jun 6, 2022, 5:52 PM IST

पटना :बिहार में एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर भले ही एनडीए में पेंच फंसा हो, पर आरजेडी के तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया (RJD candidates files nomination) है. वो बात अलग है कि इस नामांकन के दौरान सिर्फ और सिर्फ आरजेडी के नेता ही मौजूद रहे. ना वाम दल से कोई शामिल था, ना कांग्रेस की तरफ से. इधर नॉमिनेशन करने के बाद कारी सुहैब, अशोक पांडे और मुन्नी देवी ने प्रतिक्रियाएं दी. मुन्नी देवी ने तो धोबिया पछाड़ तक का जिक्र कर दिया.

ये भी पढ़ें - Bihar MLC Election 2022: RJD के तीनों MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन

''पीएम मोदी की हर बात झूठी होती है. वह कहते हैं कि गरीब का बेटा हैं तो गरीबों के प्रति उनको यह सोचना होगा कि गरीब का दर्द क्या होता है? जैसे मैंने कपड़े को धो-धोकर गंदगी साफ की है. वैसे ही पटक पटक कर बीजेपी को भी साफ कर देंगे, सत्ता से हटा देंगे. पार्टी का हरा रंग मुझे बेहद पसंद है. यह हरियाली का रंग है.''- मुन्नी देवी, आरजेडी से एमएलसी उम्मीदवार

''मेरी पहली प्राथमिकता युवाओं की बेरोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से सदन में उठाना होगा. मैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ सड़क पर युवाओं के मुद्दे को उठाता रहा हूं. अब सदन में इसे उठाऊंगा. हमारी पार्टी हिन्दू-मुसलमान की पार्टी नहीं है. यह पार्टी ए टू जेड की पार्टी है. एक युवा हूं और हमेशा संघर्ष किया है. तमाम धर्म संप्रदाय और अंतिम पायदान के लोगों के लिए संघर्ष करता रहूंगा, जिस तरीके से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष करते रहे हैं.''- कारी सुहैब, आरजेडी से एमएलसी उम्मीदवार

''विपक्ष के लोग कहते थे कि आरजेडीएमवाई की पार्टी है. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कर दिखाया कि यह ए टू जेड की पार्टी है. यह एमवाई की पार्टी नहीं है. जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है उससे एक संदेश गया है. एमएलसी बनने के बाद मेरा मुद्दा सदन में बेरोजगारी को उठाने को लेकर रहेगा. इसके अलावा किसानों के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाएंगे.''- अशोक पांडे, आरजेडी से एमएलसी उम्मीदवार

21 जुलाई को समाप्‍त होगा 7 सदस्‍यों का कार्यकाल : बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को रिक्त हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.

नौ जून तक नामांकन : विधानसभा कोटे की इन सातों सीटों पर नामांकन नौ जून तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 10 जून को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है. सातों सीटों के लिए मतदान 20 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा. मतों की गणना 20 जून को ही शाम पांच बजे से होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details