पटना: कुछ दिन पहले ही आरजेडी ने एमएलसी कैंडिडेट (RJD MLC Candidate) के चयन से सबको चौंका दिया था. आरजेडी ने कपड़ा धोकर जीवन यापन कर रही अपनी पुरानी कार्यकर्ता मुन्नी देवी (RJD MLC Candidate Munni Devi) को अपना उम्मीदवार बनाया. अब मुन्नी देवी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कपड़ा धोते हुए मुन्नी देवी कह रही हैं कि वे भाजपा को ऐसे ही धो देंगी.
ये भी पढ़ें: 'RJD सुप्रीमो ने हमको बुलवाकर MLC का टिकट दिया, कपड़ा धोने वाली को एतना बड़का गिफ्ट.. बहुत खुश हैं'
'BJP को उच्च सदन में यूं पटक-पटकर धो दूंगी' : बाथरूम में कपड़ा धोते हुए मुन्नी देवी कहती हैं कि “मेरा तो शुरू से ही कपड़े धोने का काम है, मेरे माता-पिता भी कपड़ा धोते थे. इसी के जरिए मैं अपना गुजारा करती हूं. अपने बाल-बच्चों को पढ़ाती हूं. जब आरजेडी का कहीं कार्यक्रम होता है तो सभी काम छोड़कर उसमें जाती हूं. जब हमारे लोगों को कोई दबाता है तो उसके लिए खड़ी होती हूं. जिस तरह से मैं पटक-पटक कर कपड़ा धो रही हूं, वैसे ही उच्च सदन में भाजपा को धो दूंगी.''
बोलते-बोलते मुन्नी देवी भावुक हो गईं : बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Elections) के लिए आरजेडी ने दलित समुदाय से आने वाली मुन्नी रजक को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. बता दें कि मुन्नी देवी बिहार के नालंदा जिले के बख्तियारपुर की रहने वाली हैं और रजक समुदाय से आती हैं. वो महिला राजद प्रकोष्ठ की महासचिव हैं. मुन्नी देवी के नाम के ऐलान के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने उन्हें अपने अवास पर भगवत गीता भेंट की और खुद अपनी गाड़ी से उन्हें घर तक छोड़ने गए. इस सम्मान को पाकर मुन्नी देवी काफी खुश नजर आईं और उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती का अभार प्रकट किया. बोलते-बोलते मुन्नी भावुक हो गईं.