पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव सीएम नीतीश कुमार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. काफी अनोखे तरीके सीएम को निशाना बनाते है. वे हमेशा काफी तीखा हमला करत हैं. इस बार फिर उन्होंने कुछ कार्टून ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा (Tej Pratap Yadav targets Nitish government) है. अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है'- सत्ता मनुष्य को भ्रष्ट नहीं बनाती है, हालांकि अगर मूर्ख को सत्ता मिल जाये तो वो सत्ता को भ्रष्ट कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: नालंदा के सोनू ने दिखाई राह, अब बिहार में 'लालू पाठशाला' खोलेंगे तेज प्रताप
ट्विटर पर पोस्ट किया कार्टून: इस ट्वीट में नीतीश सरकार के खिलाफ जनता का आरोप पत्र लिखा गया है. साथ ही कुर्सी के प्यारे बिहार के हत्यारे भी लिखा गया है. ट्वीट में तेज प्रताप ने दो कार्टून पोस्टर पोस्ट किया है. दूसरे पोस्टर में पाखंडी है सरकार, पिछड़ा बिहार के नाम से तुकबंदी भी की गई है. इसमें लिखा गया है, लूट रहा है बिहारी और लूट रहा बिहार, कुर्सी कुर्सी खेल रही है खिलाड़ी सरकार, किया शोषण उत्पीड़न अत्याचार, दिया बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, चोरी से आई चोर सरकार, ले डूबी पूरा बिहार.