बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजप्रताप का कार्टून के सहारे सीएम नीतीश पर निशाना, लिखा- 'कुर्सी के प्यारे बिहार के हत्यारे' - ईटीवी न्यूज

आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार तथा बिहार सरकार पर कार्टून के सहारे में तीखा हमला किया है. उन्होंने कार्टून ट्वीट करते हुए बिहार सरकार पर कई आरोप मढ़े हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Tej Pratap Yadav Tweet
Tej Pratap Yadav Tweet

By

Published : May 21, 2022, 10:55 PM IST

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव सीएम नीतीश कुमार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. काफी अनोखे तरीके सीएम को निशाना बनाते है. वे हमेशा काफी तीखा हमला करत हैं. इस बार फिर उन्होंने कुछ कार्टून ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा (Tej Pratap Yadav targets Nitish government) है. अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है'- सत्ता मनुष्य को भ्रष्ट नहीं बनाती है, हालांकि अगर मूर्ख को सत्ता मिल जाये तो वो सत्ता को भ्रष्ट कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: नालंदा के सोनू ने दिखाई राह, अब बिहार में 'लालू पाठशाला' खोलेंगे तेज प्रताप

ट्विटर पर पोस्ट किया कार्टून: इस ट्वीट में नीतीश सरकार के खिलाफ जनता का आरोप पत्र लिखा गया है. साथ ही कुर्सी के प्यारे बिहार के हत्यारे भी लिखा गया है. ट्वीट में तेज प्रताप ने दो कार्टून पोस्टर पोस्ट किया है. दूसरे पोस्टर में पाखंडी है सरकार, पिछड़ा बिहार के नाम से तुकबंदी भी की गई है. इसमें लिखा गया है, लूट रहा है बिहारी और लूट रहा बिहार, कुर्सी कुर्सी खेल रही है खिलाड़ी सरकार, किया शोषण उत्पीड़न अत्याचार, दिया बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, चोरी से आई चोर सरकार, ले डूबी पूरा बिहार.

एक पोस्टर में दिख रहा है कि नीतीश कुमार कुर्सी पर बैठे हैं और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी उनके बगल में खड़े हैं. नीतीश के हाथ जेडीयू का चुनाव चिह्न तीर नीचे की ओर डूब रहे लोगों को निशाना बना रहा है. वहीं सूशील मोदी के हाथ में बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल सीधा खड़ा है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जिस सोनू ने सीएम नीतीश को दिखाया 'आइना' उसने टाइट कर दी तेज प्रताप की हवा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details