बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के 2 बॉडीगार्ड गिरफ्तार, अवैध हथियार रखने का आरोप - ईटीवी न्यूज

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) के दो निजी बॉडीगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से दो दोनाली बंदूक, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और 185 जिंदा कारतूस बरामद किया है. जांच में इन हथियारों को अवैध पाया गया है. साथ ही सभी हथियारों के लाइसेंस बिहार के बाहर के हैं. पढ़ें पूरी खबर.

RJD MLA Ritlal Yadav
RJD MLA Ritlal Yadav

By

Published : Apr 10, 2022, 6:52 AM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना के पास दानापुर से आरजेडी के बाहुबली नेता और विधायक रीतलाल यादव के दो बॉडीगार्ड को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार (RJD MLA Ritlal Yadav 2 bodyguards arrested) किया गया है. दोनों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसके पास से दो दोनाली बंदूक, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और 185 जिंदा कारतूस बरामद (Weapons seized in Danapur) किया है. पुलिस की जांच में इन हथियारों को अवैध पाया गया है. जांच में यह भी पता लगा है कि सभी हथियारों के लाइसेंस बिहार के बाहर से लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में निजी अंगरक्षक के साथ एक शख्स गिरफ्तार, हथियार भी बरामद.. भेजा गया जेल

पटना पुलिस चला रही विशेष अभियान:इन हथियारों की बिहार में किसी भी तरह की इंट्री नहीं है. इसको लेकर पुलिस ने विधायक रीतलाल यादव के दोनों निजी अंगरक्षकों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान (Danapur ASP Abhinav Dhiman) ने बताया कि पटना पुलिस द्वारा विशेष अभियान (Special drive by Patna Police) चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दानापुर से आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव के दो निजी अंगरक्षकों भीम प्रसाद और विजय प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में खगौल थाना में कांड भी दर्ज किया गया है.

निजी बॉडीगार्ड पर लोगों से दुर्व्यवहार का आरोप: रजिस्ट्री एवं अंचल जैसे सरकारी कार्यालयों में पहुंचने पर आम जनता को काउण्टर से हटाने, उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके आर्म्स लाईसेंस का सत्यापन करते हुए उनके आर्म्स लाईसेंस के रद्दीकरण के लिए नियमानुसार प्रस्ताव समर्पित किया जा रहा है. इसी क्रम में दानपुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के दो निजी अंगरक्षको को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार STF ने 3 हथियार तस्करों को दबोचा, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी करता था सप्लाई



जिला समाहरणालय में हथियार लेकर घुस गये दोनों:एमएलसी चुनाव के नामांकन के समय ये दोनों अंगरक्षक जिला समाहरणालय में हथियार लेकर घुस गए थे. उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया और उनके हथियार का विवरण थाना प्रभारी से प्राप्त किया गया. हथियार का लाइसेन्स जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले से निर्गत पाया गया. उधमपुर के ज़िलाधिकारी से सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त किया गया जिसमें कई विसंगतियां पायीं गयीं. इस जानकारी के बाद आरोपितों के हथियार जब्त कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

दानापुर और उसके आसपास रीतलाल का दबदबा:बता दें कि बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में रीतलाल यादव का नाम सुर्खियों में रहता है. कई साल जेल में बंद रहने के बाद भी पूरे इलाके में रीतलाल यादव का वर्चस्व कायम है. दानापुर और उसके आसपास की राजनीति में उनका खासा दखल है. सोमवार को एमएलसी की 24 सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. यहां आरजेडी विधायक अनंत सिंह के करीबी मास्टर कार्तिकेय कुमार पटना से आरजेडी उम्मीदवार थे. बताया जाता है कि रीतलाल यादव इस सीट से अपने छोटे भाई को एमएलसी बनाना चाहते थे, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अनंत सिंह के करीबी को उम्मीदवार बनाया था और वे जीत गये.

शस्त्र अनुज्ञप्ति के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तारी:दरअसल, दंडाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर शस्त्र अनुज्ञप्ति के उल्लंघन में दानापुर विधायक रीतलाल यादव के दो निजी अंगरक्षकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों बॉडीगार्ड बिना किसी अनुमति के दूसरे के लिए निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम रह रहे थे जो शस्त्र अधिनियम का उलंघन माना जाता है. गौरतलब हो कि पटना जिलाधिकारी डॉ. सिंह के निर्देशानुसार पटना पुलिस द्वारा एक समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें निजी तौर पर अंगरक्षक लेकर घूम रहे अवैध धारकों, जो हथियार एवं गोली लेकर लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर रहे हैं.

निजी तौर अंगरक्षक लेकर घूम रहे अवैध धारकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. यह लोग हथियार और गोली लेकर लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर रहे हैं. इनमें से अधिकतर हथियारों के लाइसेंस जम्मू-काश्मीर से निर्गत हैं जिन्हें पटना जिला में पंजीकृत नहीं कराया गया है. इसको लेकर लोग लंबे समय से पटना एवं बिहार के आस-पास के क्षेत्रों में अवैध तौर पर घूम रहे हैं. यह आर्म्स रूल का उल्लंघन है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन करते हुए, उनके आर्म्स लाइसेंस के रद्दीकरण हेतु नियमानुसार प्रस्ताव समर्पित किया जा रहा है.

बता दें कि एक दिन पहले नासरीगंज घाट से नाव पर सवार होकर तीन अभियुक्तों के साथ दानापुर के त्रिमूर्ति के बिल्डर राजनाथ सिंह उर्फ राजू जायसवाल को भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इनके साथ दो अंगरक्षकों को भी गिरफ्तार किया गया था जो अवैध हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिला दंडाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि आयुध नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आम लोगों में भय पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार STF की टीम को मिली बड़ी सफलता, तीन हथियार तस्करों को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details