बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार NDA में खेला शुरू... गिरने वाली है नीतीश सरकार... तेजस्वी 15 अगस्त को फहराएंगे झंडा, RJD विधायक का दावा - बिहार समाचार

मुकेश सहनी नाराज क्या हुए, विपक्ष को मौका मिल गया. शायद आरजेडी सहनी को साधकर सत्ता तक पहुंचना चाहती है. तब ही न आरजेडी विधायक ने सनसनीखेज दावा कर बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

rjd mla bhai virendra
rjd mla bhai virendra

By

Published : Jul 27, 2021, 9:29 PM IST

पटना:बिहार में नीतीश सरकार गिरने वाली है. यह दावा आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ( RJD MLA Bhai Virendra ) ने किया है. उनका कहना है कि बिहार एनडीए ( Bihar NDA ) में खेला शुरू हो गया है और जल्द ही नीतीश सरकार गिर जाएगी. आरजेडी विधायक ने कहा कि अगले 15 अगस्‍त को नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ही गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे.

दरअसल, एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी ( VIP ) सुप्रीमो मुकेश सहनी की नाराजगी की खबर आने के बाद विपक्ष मौके की तलाश में है. यही कारण है कि आरजेडी विधायक भाई वीरेन्‍द्र ने सनसनीखेज दावा कर बिहार के सियासी गलियारों में खलबली मचा दी.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा: 30 जुलाई तक विपक्ष ने किया सदन का बहिष्कार, सरकार पर लगाया मनमानी का आरोप

उन्होंने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए साफ-साफ कहा कि बिहार एनडीए में खेला शुरू हो गया है. थोड़ा इंतजार कीजिए, नीतीश सरकार का गिरना तय है और अगला सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे.

बता दें कि सोमवार को बिहार एनडीए विधायक दल की बैठक नीतीश के नेतृत्व में हुई. लेकिन वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने खुलकर विरोध जताया और बैठक में जाने से मना कर दिया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उस बैठक में जाने का क्या फायदा, जहां किसी की बात सुनी न जाए.

ये भी पढ़ें- धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है

इसके बाद उन्होंने कहा था कि अब उनके और जीतन राम मांझी के लिए सोचने का वक्त आ गया है. इसके बाद सोमवार देर शाम वो जीतन राम मांझी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंच गए. बंद कमरे में दोनों ने घंटों बात की.

ये भी पढ़ें- मांझी से मुलाकात के बाद बोले सहनी- छोटे आदमी के साथ ही सर्वाइव कर सकेंगे, बड़े के पीछे कहां मारे फिरेंगे

हालांकि एनडीए की बैठक का बहिष्‍कार करने के बाद से सहनी बीजेपी के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी नेता अब खुलकर कह रहे हैं कि यहां सबकी बात सुनी जाती है, लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बात सुनी जाए. वहीं वीआईपी के विधायक राजू सिंह का कहना है कि एनडीए की बैठक में शामिल न होने का निर्णय मुकेश सहनी का व्‍यक्तिगत था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details