पटना: राजद के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सदस्यता अभियान शुरू (RJD membership drive in Patna) की है. पटना महानगर उपाध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में नाला रोड पेट्रोल पंप के पास सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें लगभग 50 लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. पटना महानगर उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी से युवा और नए लोगों को जोड़ने की मुहिम शुरू की गई है. पटना के सभी वार्डो में बारी-बारी से सदस्यता अभियान चलाकर नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा. पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा. इस मौके पर राजद ने बिहार सरकार पर हमला (RJD attacks Bihar government) बोला.
ये भी पढ़ें: पटना के डीएम ने चेताया, कहा- नहीं सुधरे लोग तो लगेगा लॉकडाउन
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान हमेशा चलाया जाता है. सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. युवा साथी अगर जुड़ेंगे तो पार्टी और मजबूत होगी. युवाओं की आबादी अधिक है. ऐसे में पार्टी को मजबूत करना है तो पहले से ही सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. आने वाले समय में अन्य पार्टियों की तुलना में राज्य में क्षेत्रीय पार्टी में पहले नंबर पर राजद है. आगे भी रहे, यह प्रयास जारी है.