बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी की मौजूदगी में RJD की बैठक, सदस्यता अभियान को लेकर मंथन - सदस्यता अभियान को लेकर आरजेडी की बैठक

सदस्यता अभियान को लेकर आरजेडी की बैठक (RJD meeting regarding membership campaign) हो रही है. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा कर रहे हैं. आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव जैसा निर्देश देंगे, उस तरह से हम लोग काम करेंगे.

सदस्यता अभियान को लेकर आरजेडी की बैठक
सदस्यता अभियान को लेकर आरजेडी की बैठक

By

Published : Apr 30, 2022, 6:19 PM IST

पटना:शनिवार को राजधानी पटना में आरजेडी की बैठक (RJD Meeting in Patna) हो रही है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी मौजूद हैं. राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सभी विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी और पूर्व विधान पार्षदों को बुलाया गया है. इस दौरान सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी. याद दिलाएं कि शुक्रवार को भी एक कार्यक्रम के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: राबड़ी आवास में बड़े भाई तेज प्रताप की Entry के बाद तेजस्वी करेंगे Exit! पोलो रोड का करने वाले हैं रुख?

सदस्यता अभियान को लेकर आरजेडी की बैठक: आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में सभी पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ना है. सदस्यता अभियान जोरों से चलाना है और कम से कम 1 पंचायत में 12 सदस्य बनाने का लक्ष्य राष्ट्रीय जनता दल ने रखा है. इस तरह से एक करोड़ से ज्यादा सदस्य इस बार राष्ट्रीय जनता दल बनाएगा और इसको लेकर ही लगातार हमारे नेता सभी लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह का निर्देश हमारे नेता तेजस्वी यादव देंगे, उस तरह से हम लोग काम करेंगे. पिछले चुनाव में भी राज्य की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया था और ज्यादा लोग राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े. हमारा संगठन और ज्यादा मजबूत हो, इसको लेकर जो प्रयास हमारे नेता कर रहे हैं और इस प्रयास को आगे बढ़ाने का काम हम लोग करेंगे.

"राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं की पार्टी है. सभी पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ना है सदस्यता अभियान जोरों से चलाना है और कम से कम 1 पंचायत में 12 सदस्य बनाने का लक्ष्य राष्ट्रीय जनता दल ने रखा है. इस तरह से एक करोड़ से ज्यादा सदस्य इस बार राष्ट्रीय जनता दल बनाएगा और इसको लेकर ही लगातार हमारे नेता सभी लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. पिछले चुनाव में भी राज्य की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया था और ज्यादा लोग राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े हमारा संगठन और ज्यादा मजबूत हो इसको लेकर जो प्रयास हमारे नेता कर रहे हैं. इस प्रयास को आगे बढ़ाने का काम हम लोग करेंगे"- रणविजय साहू, विधायक,आरजेडी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details