पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति (RJD Meeting In Presence Of Lalu Yadav In Patna) में राष्ट्रीय जनता दल की मीटिंग हो रही है. इस मौके पर बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हैं. बैठक में डॉक्टर तनवीर हसन ने पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में पूरी जानकारी दी. साथ ही साथ पार्टी के तमाम नेताओं ने लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में अपनी आस्था जताई. पार्टी के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी इस मौके पर लालू प्रसाद ने प्रमाण पत्र दिया.
ये भी पढ़ें-बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव- 'सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे जगदानंद सिंह'
मैं ना झुका हूं ना झुकूंगा' :आरजेडी राज्य परिषद की बैठक पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि बीजेपी दंगाई पार्टी है. उनके सामने हर पार्टी झुकी है, लेकिन मैं अब तक नहीं झुका. लालू ने कहा कि अगर मैं उनके आगे झुक गया होता तो शायद मुझे जेल नहीं जाना पड़ता. इतना कुछ होने का बाद भी मैं अपनी बातों पर कायम हूं. हम बीजेपी को कोई मौका नहीं देंगे कि वे हमारी सरकार पर सवाल उठा सके. बिहार की राजनीति को अपने इर्द-गिर्द घुमाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अरसे बाद पूरे रंग में दिखे. बुधवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में आयोजित राज्य परिषद की मीटिंग में लालू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और तमाम विधायकों में जोश भरते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी को उखाड़ फेंकना है.
''आरएसएस, बीजेपी से हमारी पूरानी दुश्मनी है. वे लोग हमें झुकाने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैं नहीं झूका और ना झूकने वाला हूं. नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं और इस बार 2024 में बीजेपी को धूल चटाकर रहेंगे. जब मैं बिहार का मुख्यमंत्री था तो गरीबों के घर और झोपड़ियों में जाकर महिलाओं से पूछता था कि कुछ खाना बना है क्या ? वे खाने में मुझे मकई की रोटी और सब्जी खिलाती थी. ऐसा करने से अपनेपन का पता चलता है. जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है तब से बीजेपी जंगलराज का रट लगा रही है. उनलोगों का मकसद सिर्फ सरकार को तोड़ना है.''- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो
लालू यादव ने अमित शाह पर साधा निशाना :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अभी किशनगंज में अमित शाह आ रहे हैं, उनके मन में कुछ न कुछ काला है. उनका उद्देश्य एक-दूसरे को लड़ाना है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बात को लेकर नीतीश जी सजग है और हमलोग भी सजग हैं. बीजेपी पर प्रहार करते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी वाले बहुत इरिटेट करते हैं. ये लोग मस्जिद पर चढ़ के भगवा झंडा फहराते हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार के बारे में उनका कहना था कि नीतीश अच्छा काम कर रहे हैं. हर मसले पर हमसे राय लेते हैं. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को छोड़ हर पॉलिटिकल पार्टी के दरवाजे पर नीतीश मिलने गए. सोनिया गांधी नहीं थीं. हमलोग दिल्ली जा रहे हैं, वहां सोनिया जी से भी मिलेंगे.
लालू ने जगदानंद सिंह की तारीफ की : पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि जगदानन्द सिंह पूरी ईमानदारी से कार्यालय चला रहे हैं. जब भी कार्यक्रम होता है, ये स्टेज पर नहीं फील्ड में घूमते रहते हैं. वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष के निर्वाचन के बारे में लालू का कहना था कि पार्टी ने जिला के अध्यक्ष सिलेक्ट करने की जिम्मेदारी मुझे दी है. मौके पर उपस्थित वरिष्ठ नेता शरद यादव के बारे में जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि मंडल कमीशन को लागू करवाने में इन्होंने मेरे साथ बड़ा योगदान दिया है. पार्टी के राज्यस्तरीय मीटिंग में हजार से ज्यादा विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
लालू यादव की उपस्थिति में RJD की बैठक :बैठक में लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, रामचंद्र पूर्वे के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता स्टेज पर थे. जबकि पार्टी के तमाम विधायक और विधान पार्षदों के लिए सामने चेयर लगाया गया था. राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की मीटिंग में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े-बड़े तेज प्रताप और वरिष्ठ राजद नेता शरद यादव देरी से पहुंचे. तेज प्रताप यादव के आने के साथ ही राजद समर्थकों ने उनके समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी भी की. राजद की इस मीटिंग में शरद यादव के लिए लालू प्रसाद के ठीक बगल में ही कुर्सी भी लगा कर रखी हुई थी.