पटना:आज देश केपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर (Former PM Chandrashekhar) की 95वीं जयंती है. इस मौके पर आरजेडी दफ्तर में पार्टी नेताओं ने उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर आरजेडी महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) ने कहा कि आज वैसे समाजवादी नेता को हम सब याद कर रहे हैं, जिन्होंने जीवनपर्यंत गरीबों की सेवा की. उन्होंने भारत में समाजवादी विचारों की क्रांति लायी. कांग्रेस में रहकर भी उनकी नीतियों का विरोध करने की हिम्मत दिखाई और देश में समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया.
ये भी पढ़ें: विधानसभा लाया गया पूर्व MP नवल किशोर राय का पार्थिव शरीर, CM नीतीश ने श्रद्धांजलि देकर साझा की यादें
चंद्रशेखर सिंह की 95वीं जयंती:आरजेडी प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की 95वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह और महासचिव श्याम रजक सहित कई आरजेडी नेताओं ने उनको याद किया. श्याम रजक ने कहा कि चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थ. उन्होंने कांग्रेस से बाहर से मिले सहयोग से जनता दल से अलग हुए धड़े की सरकार का नेतृत्व किया था. देश में समाजवाद की आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.