पटनाः दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के रवैये पर विभिन्न दलों के नेता बयान दे रहे हैं. बीजेपी और हम पार्टी ने शिवशेना नेता संजय राउत के बयान पर कड़ी प्रतक्रिया दी थी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशांत मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
'पीड़ित परिवार को मिले न्याय'
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम शुरू से सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि कौन क्या कर रहा है, हम इसपर कोई टीका टिप्पणी नहीं करना चाहते. हम चाहते हैं कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले. महाराष्ट्र में शिवसेना नेता के दिए गए बयान पर तेजस्वी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 'कोर्ट के फैसले पर भरोसा'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुशांत सिंह का मामला अब ज्यूडिशियल हो गया है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि एक्टर के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. आरजेडी नेता ने कहा कि मामले में सहयोग करते हुए कोर्ट के फैसले पर भरोसा करना चाहिए.
'बिहार चुनाव को लेकर राजनीति'
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत मामले की जांच में लगातार रोड़े अटकाने का काम कर रही है, वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने सुशांत और उनके पिता के रिश्तों पर सवाल उठाया था. साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा कि उनके खिलाफ पटना में दर्ज एफआईआर राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर इस मामले में राजनीति हो रही है.