पटना: आरजेडी प्रमुख लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की आज सगाई ( Tejashwi Yadav Engagement in Delhi ) है. खबरों की माने तो आज ही वे शादी भी करेंगे. तेजस्वी यादव अलेक्सिस उर्फ राजश्री संग सात फेरे लेंगे.
तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली के मेहरौली स्थित सैनिक फार्म इलाके में होगी. जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव की शादी के पूर्व की सभी रस्में लगभग पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के शादी समारोह में पारिवारिक सदस्यों के अलावा कुछ बेहद ही करीबी लोगों को आमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: 'भतीजे की शादी' के सवाल पर CM नीतीश ने कुछ इस तरह दिया Reaction
बता दें कि तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य के अलावा किसी ने भी सगाई या शादी की पुष्टि नहीं की है. रोहिणी आचार्य ( Rohini Acharya ) ने ही सोशल मीडिया पर भाई की शादी को लेकर खुशी जताई है. जबकि परिवार के किसी सदस्य ने इस शादी को लेकर अब तक किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है. तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती (Misa Bharti) ने तो इस बात की जानकारी होने से भी इनकार दिया है. उनका कहना है कि तेजस्वी की शादी के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें:Tejashwi Yadav Marriage : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'
बता दें कि तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा है, 'बचपन के प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे? गाना को हकीकत में बदल दिया, तेजस्वी यादव जी! अब इससे ही जान जाईये कि लड़की कौन होगी.'