पटनाः राजधानी दिल्ली की जहांगीरपुरी (Bulldozer in Jahangirpuri) में अवैध निर्माण पर बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर चला था. हिंसाग्रस्त इलाके में कई दुकानें, मस्जिद का गेट और घरों के अवैध हिस्से तोड़ा जा चुका है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काफी देर बाद बुलडोजर रुका. दिल्ली नगर निगम के कार्रवाई के बाद इस मुद्दे को लेकर देश भर में राजनीति गरमायी हुई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुलडोजर से कार्रवाई पर सवाल (Tejashwi Yadav Comment On Bulldozer in Jahangirpuri) खड़ा करते हुए कहा कि जब भी बीजेपी किसी उप चुनाव में हारती है तो ऐसे ही सांप्रदायिक काम करती है. ये लोग जाति धर्म देखकर बुलडोजर चलाते हैं.
पढ़ें- यूपी की तर्ज पर बक्सर में भी चला बुलडोजर, पुलिस ने हत्या के फरार 5 आरोपियों के घरों को किया ध्वस्त
एनडीए को बोचहां का करंट लगाःतेजस्वी यादव ने कहा कि आज बात अवैध निर्माण की हो रही है, पर इस पर कोई सवाल जबाव नहीं होता की चीन ने भारत में 2 गांव कैसे बसा लिया है. वहीं चुनाव में हुए एनडीए की हार और नीतीश कुमार के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की बोचहां का करंट ऐसा एनडीए को लगा है कि कोई कुछ बोल नहीं पा रहा है.