पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन से बिहार की राजनीति में शोक की लहर है. आरजेडी ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी और दुख जताया है. आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी संवेदना व्यक्त की. पार्टी की ओर से भी कहा गया है कि उनके निधन से बिहार की राजनीति में एक खालीपन आएगा.
जगन्नाथ मिश्रा की कमी को बिहार की राजनीति में पूरा नहीं किया जा सकता : शिवानंद तिवारी - rjd leader Shivanand Tiwari on Jagannath Mishra death
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनकी राजनीत का तरीका अनोखा था. लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से बिहार की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है.
'राजनीत का तरीका अनोखा'
आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा कि मेरे उनसे गहरे ताल्लुकात थे, कुछ दिन पहले उन्होंने मुझे एक पुस्तक भी भिजवाई थी. उनकी कमी को बिहार की राजनीति में पूरा नहीं किया जा सकता. उनकी राजनीति का तरीका अनोखा था. लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय थे. हालांकि चारा घोटाले में सजा होने के बाद से वह तनाव में थे और शायद वही उनके मौत का कारण भी बना होगा. उनके निधन से बिहार की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है.
'लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन'
बता दें कि जगन्नाथ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे. 82 वर्षीय मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया. चारा घोटाले में उन्हें कई महीने जेल में भी बिताने पड़े थे. वह केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. सीएम नीतीश कुमार ने भी पूर्व सीएम मिश्रा के सीएम के निधन पर शोक जताया है. मिश्रा के निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. पूरे राजकीय सम्मान के पूर्व सीएम के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.