पटना:सोमवार को विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाकर एससी-एसटी आरक्षण में संशोधन किया गया. बिहार सरकार ने एससी-एसटी आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाया गया. सर्वसम्मति से इस संशोधन बिल का समर्थन हुआ. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे ने भी बिल का समर्थन किया और कहा कि ये हमारा सामाजिक और राजनीतिक दायित्व है.
SC-ST आरक्षण में संशोधन का RJD ने किया समर्थन, पूर्वे बोले- ये हमारा सामाजिक और राजनीतिक दायित्व
बिल के समर्थन पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बिहार में वाकई पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए पार्टी शुरू से ही काम करती आ रही है. आरजेडी का निर्माण ही समाज के पिछड़े वर्ग और अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए हुआ है.
एससी-एसटी आरक्षण 10 साल के लिए बढ़ाया गया
आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से संसद से अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को 10 साल के लिए विस्तारित कर दिया गया. इसके बाद राज्य सरकारों को भी इस बिल के समर्थन में विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण विस्तार करवाना होता है. इसीलिए आरजेडी सरकार के इस बिल का समर्थन करती है.
'रामचंद्र पूर्वे क्या बोले'
बिल के समर्थन पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बिहार में वाकई पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए पार्टी शुरू से ही काम करती आ रही है. आरजेडी का निर्माण ही समाज के पिछड़े वर्ग और अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए हुआ है. ऐसे में बिल का समर्थन हमारा सामाजिक और राजनीतिक दायित्व है.