पटना: एनडीए के साथ-साथ अब महागठबंधन में भी बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर घमासान मच गया है. कांग्रेस के नेताओं ने एक सुर में कह दिया है कि अगर सम्मानजनक सीट नहीं मिली तो पार्टी अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी. इसको लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से राष्ट्रीय स्तर पर हमारा गठबंधन है, वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती है. बिहार में अगर विधान परिषद का चुनाव कांग्रेस नहीं लड़ेगी तो उससे कांग्रेस का क्या नुकसान होगा.
ये भी पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी ही नहीं है, फिर पार्टी के नेता किस बात की जिद कर रहे हैं ये हमें नहीं पता है. जिस तरह की बात कांग्रेस के नेता कर रहे हैं उससे कहीं न कहीं महागठबंधन कमजोर होगा और एनडीए को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधान परिषद के चुनाव को लेकर कुछ कह रही है, तो वह गलत है. जिस नाव में कांग्रेस बैठी है, उसी में छेद करना चाहती है, जिसका परिणाम अच्छा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: MLC चुनाव: 'हम RJD का साथ चाहते थे.. लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने कहा तो सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस'