पटना: आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने न्यायपालिका पर पटना हाईकोर्ट के जज की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय और न्यायपालिका पर लोगों की पूरी आस्था होती है. न्यायपालिका को लेकर ऐसी बातें होने से लोगों को काफी अफसोस होता है.
न्यायपालिका पर उठ रहे सवाल पर बोले RJD नेता- लोगों की आस्था को झकझोरती है ऐसी घटनाएं
आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि न्याय की आस लगाए लाखों लोग कभी भी न्यायपालिका के दरवाजे को खटखटाते हैं. अगर न्यायाधीश ही इस तरह की बात करते हों तो भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद होंगे.
चितरंजन गगन, नेता, RJD
'आस्था को झकझोरती है ऐसी घटना'
आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसी घटना लोगों की आस्था को झकझोरती है. ऐसा नहीं होना चाहिए. न्याय की आस लगाए लाखों लोग कभी भी न्यायपालिका के दरवाजे को खटखटाते हैं. निश्चित ही लोगों को वहां न्याय भी मिलता है, लेकिन अगर न्यायाधीश ही इस तरह की बात करते हों तो भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद होंगे. इसका ख्याल भी रखना चाहिए.