बिहार

bihar

ETV Bharat / city

न्यायपालिका पर उठ रहे सवाल पर बोले RJD नेता- लोगों की आस्था को झकझोरती है ऐसी घटनाएं - RJD नेता चितरंजन गगन

आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि न्याय की आस लगाए लाखों लोग कभी भी न्यायपालिका के दरवाजे को खटखटाते हैं. अगर न्यायाधीश ही इस तरह की बात करते हों तो भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद होंगे.

चितरंजन गगन, नेता, RJD

By

Published : Aug 29, 2019, 4:51 PM IST

पटना: आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने न्यायपालिका पर पटना हाईकोर्ट के जज की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय और न्यायपालिका पर लोगों की पूरी आस्था होती है. न्यायपालिका को लेकर ऐसी बातें होने से लोगों को काफी अफसोस होता है.

चितरंजन गगन, नेता, RJD

'आस्था को झकझोरती है ऐसी घटना'
आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसी घटना लोगों की आस्था को झकझोरती है. ऐसा नहीं होना चाहिए. न्याय की आस लगाए लाखों लोग कभी भी न्यायपालिका के दरवाजे को खटखटाते हैं. निश्चित ही लोगों को वहां न्याय भी मिलता है, लेकिन अगर न्यायाधीश ही इस तरह की बात करते हों तो भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद होंगे. इसका ख्याल भी रखना चाहिए.

जस्टिस राकेश कुमार ने की थी टिप्पणीआपको बता दें कि बुधवार पटना हाईकोर्ट में जस्टिस राकेश कुमार ने राज्य की न्यायपालिका की कार्य प्रणाली पर तीखा प्रहार किया था. कोर्ट ने अपनी तल्ख टिप्पणी में कहा था कि न्यायपालिका से भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details