पटना: आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने सीएम नीतीश की कप्तानी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि शाह ने बिहार में एनडीए गठबंधन के मद्देनजर जो कहा है, उसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं है. बीजेपी ऐन वक्त पर नीतीश को गच्चा दे जाएगी.
अमित शाह के बयान पर RJD का तंज- ऐन वक्त पर नीतीश को गच्चा दे देगी BJP - Amit Shah
चितरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी के कई नेता नीतीश के खिलाफ बयान दे चुके हैं, ऐसे में नहीं लगता कि अब दोनों के बीच कोई सामंजस्य बैठ पायेगा. अमित शाह के बयान से फिलहाल जेडीयू को राहत मिली हो, लेकिन एनडीए का भविष्य गर्त में है.
'आरजेडी के तरह की पार्टी नहीं बीजेपी'
चितरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कई बार वो नहीं करते जो वो कहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी आरजेडी के तरह की पार्टी नहीं, जहां सभी अपनी राय रख सकते हैं. बीजेपी नेता जो बयान देते हैं उसमें कहीं न कहीं उनके शीर्ष नेतृत्व की शह होती है.
'गर्त में है एनडीए का भविष्य'
आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी के कई नेता नीतीश के खिलाफ बयान दे चुके हैं, ऐसे में नहीं लगता कि अब दोनों के बीच कोई सामंजस्य बैठ पायेगा. हो सकता है अभी डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश हो रही हो, अमित शाह के बयान से फिलहाल जेडीयू को राहत मिली हो लेकिन एनडीए का भविष्य गर्त में है.