पटना:27 घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद सीबीआई ने बुधवार देर रात पूर्व मंत्री पी चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बिहार में विपक्ष उनके सपोर्ट में खड़ा हो गया है. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर उनको फंसाने का काम कर रही है.
RJD नेता भाई वीरेंद्र बोले- दुर्भावना से ग्रसित होकर चिदंबरम को फंसा रही BJP सरकार - p chidambaram latest news
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार बदले की भावना से चिदंबरम और उनके परिवार को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति अब बदले की भावना और सरकारी सिस्टम के माध्यम से लोगों को और विपक्ष को परेशान कर रही है.
चिदंबरम के पक्ष में विपक्ष
पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष अब केंद्र सरकार के माध्यम से सीबीआई और ईडी पर सवाल उठा रहा है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है. सरकार बदले की भावना से उनको और उनके परिवार को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति अब बदले की भावना और सरकारी सिस्टम के माध्यम से लोगों को और विपक्ष को परेशान कर रही है.
गिरफ्तारी पर चल रहा विचार विमर्श
राजद नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा दुर्भावना से ग्रसित होकर की गई कार्रवाई देश हित के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा उनके साथ खड़ा है. पार्टी के अंदर उनकी गिरफ्तारी पर विचार विमर्श किया जा रहा है. बीजेपी विपक्ष के नेताओं को कैसे फंसा रही है. इस पर पार्टी के अंदर विचार विमर्श हो रहा है. जल्द पार्टी इसपर अपनी रणनीति तय करेगी.