पटना:रविवार को बिहार में आरजेडी अपने स्थापना दिवस की 24वीं वर्षगांठ मना रहा है. लेकिन सुबह-सुबह राजधानी की सड़कों पर लगा एक पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. जेडीयू समर्थकों के इस पोस्टर पर अब आरजेडी और महागठबंधन के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
आरजेडी का नया नामकरण
पोस्टर में आरजेडी का नया नामकरण किया गया है. पार्टी को राष्ट्रीय जनता दल की जगह राष्ट्रीय जालसाज दल बताया गया है. वहीं तेजस्वी यादव को भी फेलस्वी यादव से संबोधित किया गया है. पोस्टर में तेजस्वी की 24 संपत्तियों का जिक्र किया गया है. पोस्टर को लेकर आरजेडी के साथ हम पार्टी ने भी तुच्छ राजनीति का आरोप लगाया है.
'लालू प्रसाद की पार्टी से डरे हुए हैं विरोधी'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पोस्टर से पता चलता है कि विरोधी दल लालू प्रसाद की पार्टी से किस तरह से डरे हुए हैं. जेडीयू को खुद पीएम ने जनता का दमन-उत्पीड़न वाली पार्टी बताया था. तिवारी ने जेडीयू को 'जनादेश का डाका अनलिमिटेड' का नया नाम दिया.
इसे भी पढ़ें-RJD के स्थापना दिवस पर विरोधियों की पोस्टरबाजी, 'धनकुबेर फेलस्वी के 24 संपत्ति का उद्भेदन'
'तुच्छ राजनीति कर रहे हैं लोग'
वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने आरजेडी के 24वें स्थापना दिवस पर बधाई दी. साथ ही कहा कि जिस तरह से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है, यह उचित नहीं है. इससे पता चलता है कि अब लोग तुच्छ राजनीति कर रहे हैं.