बिहार

bihar

ETV Bharat / city

महागठबंधन में टूट की खबर पर RJD प्रवक्ता का बयान, कहा- हमारे लिए राहुल गांधी का बयान अहम - Lalu yadav

बिखराव और टूट की अटकलों के बीच आरजेडी ने कांग्रेस विधायकों के बयान पर पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने हमारे लिए राहुल गांधी के बयान का ही महत्व है.

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र

By

Published : May 29, 2019, 2:15 PM IST

Updated : May 29, 2019, 2:50 PM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद कांग्रेस लगातार अलग राह चुनने और अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दे रही है. इस पर राजद ने कहा है कि ऐसे नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है. अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से ऐसी कोई प्रतिक्रिया आती है तभी हमारे लिए उसका महत्व होगा.

'राहुल गांधी के बयान का महत्व'
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस के प्रादेशिक नेता चाहे जो कहें लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और बिहार में विधानसभा का चुनाव सभी एक साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के संबंध में अगर राहुल गांधी का कोई बयान आता है, तो उसका कोई अर्थ निकाला जाना चाहिए. दरअसल, पार्टी विधायक शकील अहमद खान ने कहा था कि जल्द ही कांग्रेस और राजद के रास्ते अलग हो जाएंगे

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का बयान

एकजुट है RJD- भाई वीरेंद्र
पार्टी में उठ रहे बगावती सुर पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हैं. साजिश के तहत ऐसी अफवाहों को हवा दी जा रही है. राजद एकजुट है और पार्टी के सभी विधायक भी एकजुट हैं. कहीं से कोई बिखराव नहीं है.

Last Updated : May 29, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details