पटना: लोकसभा चुनाव परिणामों में आरजेडी को मिली हार के बाद मंथन का दौर जारी है. मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद बुधवार को पार्टी के तेजस्वी यादव ने विधायकों की बैठक शाम चार बजे बुलाई गई है. इसमें आरजेडी के सभी विधायक पहुंचेंगे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी इस बैठक में रणनीति बनाई जाएगी.
RJD ने बनाई कमिटी
परिणामों के बाद आरजेडी ने हार के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. जगदानंद सिंह इस कमिटी का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी और आलोक मेहता इसके सदस्य होंगे. ये सभी मिलकर नतीजों की जांच करेंगे. एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट भी देंगे.