पटना:बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान से ठीक पहल आरजेडी ने कार्रवाई करते हुए 22 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया. इनपर बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप हैं.
पूर्व मंत्री छेदीलाल समेत 22 नेताओं को राजद ने पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता - बिहार इलेक्शन 2020
बिहार विधान सभा चुनाव में टिकट के लिए जोड़-तोड़ के बीच पार्टियों में रिश्ते भी बन बिगड़ रहे हैं. कई नेता ऐसे थे जिन्हें पार्टी से टिकट की उम्मीद थी लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो वे निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. पार्टी ने ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
आरजेडी ऑफिस
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर रविवार को आरजेडी ने अपने 22 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इनमें बक्सर जिले के 8, पश्चिमी चंपारण जिले के 8 और बांका जिले के 6 नेता शामिल हैं. इन सभी को पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है. इनमें से कई नेता आरजेडी उम्मीदवारों के खिलाफ में चुनाव लड़ रहे हैं.
इससे पहले भी आरजेडी ने कार्रवाई करते हुए महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 12 नेताओं की 6 साल तक के लिए सदस्यता रद्द कर दी है.
Last Updated : Oct 25, 2020, 7:25 PM IST