जमुई:जमुई के पूर्व विधायक और मंत्री रहे राजद नेता विजय प्रकाश ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला (Rjd Former Minister Vijay Prakash Targets Bjp) बोल दिया है. कई गंभीर आरोप भी लगा दिऐ ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में गिरिराज सिंह और सुशील मोदी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. ईटीवी भारत से बातचीत में बोले विजय प्रकाश साजिश में भारतीय जनता पार्टी संलिप्त है, कई जगह पहले भी धटना धटी है तो जांच में पता चलता है. भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है तो कहीं इनके अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष है. जांच होने दीजिए सब उजागर हो जाऐगा कौन सी पार्टी के कौन सी सेना के ये लोग है.
ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री पर भड़के सुशील मोदी, कहा- 'केन्द्र से मिले 329 करोड़, झूठ बोल रहे विजय चौधरी'
सुशील मोदी को बताया बेरोजगार:एक सवाल के जबाब में बोले विजय प्रकाश " 2024 में बीजेपी की सरकार देश से जाने वाली है. जो ये बोले थे वही होगा अब झोला उठाकर जाने का समय आ रहा है, बिहार में सत्ता से बेदखल क्या हुई बीजेपी को पच नहीं पा रहा है. पगला रहे है वही हाल गिरिराज सिंह और सुशील मोदी का हो गया है , सुशील मोदी तो आजतक बेरोजगार थे. भाजपा वाले इनकों सेंटिग में डाल दिया था अब अगर कुछ बोलने लगे है तो शायद भाजपा वाले कुछ ईनकों दे दे तो हमलोग भी खुश होंगे की एक बिहार के आदमी का भला हो गया.